udaipur rajasthan | BIG BREAKING….74 वर्ष पहले उदयपुर के तनेसर महादेव मंदिर से चोरी हुई पांच मूर्तियां,अब अमरीका में मिली
जयपुरPublished: Apr 02, 2023 11:49:58 pm
स्टेट पेज पर भी भेज दें
न्यूयार्क सिटी एंटी ट्रैफिकिंग यूनिट ने की मूर्तियां बरामद
अब न्यूयार्क सिटी कोर्ट ने दी मूर्तियों को भारत भेजने की मंजूरी
राज्य के पुरातत्व विभाग के निदेशक ने शुरू की एक 30 किलो वजनी मूर्ति को वापस लाने की तैयारियां
पुनीत शर्मा जयपुर। अमरीका की न्यूयार्क सिटी कोर्ट से राजस्थान के लिए खुशखबर आई है। 74 वर्ष पहले उदयपुर के तनेसर महादेव मंदिर से चोरी हुई पांच मूर्तियों को न्यूयॉर्क कंट्री डिस्ट्रिक्ट एंटीक्यूटीज ट्रैफिकिंग यूनिट के द्वारा जब्त कर लिया है। न्यूयार्क कोर्ट ने सभी पांच मूर्तियों को कानूनी हकदार को लौटाने के आदेश दे दिए हैं। अब इनमें से एक मूर्ति को जल्द ही राजस्थान लाने की तैयारियां राज्य के पुरातत्व विभाग ने शुरू कर दी हैं।शेष चार मूर्तियां भी जल्द न्यूयॉर्क सिटी कोर्ट एंटीक्यूटीज ट्रैफिकिंग यूनिट को जल्द ही सुपुर्द करेगा।