मियामी से उड़ा चार्टर्ड जेट, 11 घंटे बुखारेस्ट में रुका, फिर सीधे दिल्ली… NIA-NSG के ‘ऑपरेशन राणा’ की पूरी कहानी

Last Updated:April 10, 2025, 23:00 IST
तहव्वुर हुसैन राणा, 26/11 मुंबई हमलों का मुख्य आरोपी है. उसको अमेरिका से विशेष चार्टर्ड जेट में नई दिल्ली लाया गया और एनआईए ने गिरफ्तार किया. विमान गल्फस्ट्रीम G550 था.
तहव्वुर राणा को मियामी से भारत तक एक सीक्रेट रूट से लाया गया. (Image: Social Media)
हाइलाइट्स
तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से दिल्ली लाया गया.राणा को एनआईए ने दिल्ली में गिरफ्तार किया.चार्टर्ड जेट गल्फस्ट्रीम G550 का उपयोग किया गया.
नई दिल्ली. पाकिस्तान में जन्मे कनाडाई नागरिक और 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को गुरुवार को अमेरिका से एक विशेष चार्टर्ड बिजनेस जेट में नई दिल्ली लाया गया. उसकी संभावित यात्रा मार्ग और समय के बारे में हफ्तों की अटकलों और विरोधाभासी रिपोर्टों के बाद राणा की प्रत्यर्पण उड़ान के सटीक जानकारी सामने आ गई है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रत्यर्पण ऑपरेशन को एक गल्फस्ट्रीम G550 का उपयोग करके अंजाम दिया गया. विमान को वियना स्थित चार्टर सेवा से किराए पर लिया गया था. एक सुपर मिड-साइज, अल्ट्रा-लॉन्ग-रेंज बिजनेस जेट है, जो अपनी शानदार इंटीरियर्स और उच्च-स्तरीय सुविधाओं के लिए जाना जाता है.
उड़ान रिकॉर्ड के अनुसार, इस जेट ने बुधवार को अमेरिका के स्थानीय समयानुसार 2.15 बजे (भारतीय समयानुसार 11.45 बजे) मियामी, फ्लोरिडा से उड़ान भरी. उसी दिन यह बुखारेस्ट, रोमानिया में स्थानीय समयानुसार 7.00 बजे (भारतीय समयानुसार 9.30 बजे) उतरा. विमान फिर लगभग 11 घंटे के लिए रोमानियाई राजधानी में रुका, और फिर अपनी यात्रा के अंतिम चरण के लिए रवाना हुआ. गुरुवार को स्थानीय समयानुसार 6.15 बजे (भारतीय समयानुसार 8.45 बजे) गल्फस्ट्रीम ने बुखारेस्ट से उड़ान भरी और सीधे नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ, जहां यह कड़ी सुरक्षा के बीच उतरा.
दिल्ली में उतरने के तुरंत बाद, राणा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया. एजेंसी के एक बयान में कहा गया कि राणा को एनएसजी और एनआईए की टीमों द्वारा यूएस से एक विशेष विमान में नई दिल्ली लाया गया. इसमें वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. हवाई अड्डे पर एनआईए की जांच टीम ने विमान से बाहर निकलने के तुरंत बाद, सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद राणा को गिरफ्तार कर लिया.
तहव्वुर राणा को जिन धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है, उसमें कितनी सजा? क्या उसे मिलेगी फांसी
बताया जाता है कि 2013 में बने गल्फस्ट्रीम G550 में एक शानदार केबिन है. जिसमें 19 यात्री सफर कर सकते हैं. जिसमें 9 दीवान सीटें और 6 बिस्तर हैं. इस विमान को अपनी विशिष्ट अंडाकार खिड़कियों के लिए जाना जाता है. इसमें विशाल इंटीरियर्स और एक असाधारण अल्ट्रा-लॉन्ग रेंज है. यह वायरलेस इंटरनेट, सैटेलाइट फोन कनेक्टिविटी और एक उन्नत इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम भी प्रदान करता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 10, 2025, 23:00 IST
homenation
ऑपरेशन राणा की कहानी, मियामी से उड़ा चार्टर्ड जेट, बुखारेस्ट में रुका, फिर…