Sports

Smriti Palash Story: पढ़ाई-लिखाई में कौन है आगे, स्मृति मंधाना या पलाश मुच्छल?

Last Updated:November 25, 2025, 16:35 IST

Smriti Mandhanas wedding, Smriti Palash Love Story: स्‍टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने का मामला सुर्खियों में है. 23 नवंबर 2025 को सांगली में दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन यह शादी फ‍िलहाल टल गई है.आइए आपको बताते हैं दोनों की पढ़ाई-लिखाई..पढ़ाई-लिखाई में कौन है आगे, स्मृति मंधाना या पलाश मुच्छल?Smriti Palash Love Story, Smriti mandhata wedding news: स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल ने कहां से की है पढ़ाई?

Smriti Mandhana’s wedding: 23 नवंबर 2025 को सांगली में होने वाली स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी अचानक टल गई.स्मृति के पापा को हार्ट की गंभीर समस्या आई फिर पलाश भी इमोशनल स्ट्रेस से हॉस्पिटल पहुंच गए. स्मृति ने इंस्टाग्राम से सारी प्री-वेडिंग फोटोज डिलीट कर दीं.पलक मुच्छल ने प्राइवेसी की अपील की. सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ रही हैं.इन सबके बीच आइए आपको ये बताते हैं कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्‍छल दोनों कितने पढ़े-लिखे हैं?

Smriti Mandhana Education: बीकॉम तक पढ़ी हैं स्मृति

स्मृति मंधाना का जन्‍म मुंबई में 18 जुलाई 1996 को हुआ.दो साल की उम्र में वह सांगली चली गई. घर में क्रिकेट का ऐसा माहौल था कि पापा श्रीनिवास जिला लेवल पर खेलते थे.भाई श्रवण भी क्रिकेटर बने और मां स्मिता ने हमेशा सपोर्ट किया. स्मृति ने बचपन में ही क्रिकेट पकड़ लिया.वो लेफ्ट-हैंडेड बैट्सवुमन हैं लेकिन फैमिली में सब राइट-हैंडेड हैं. पापा ने कहा कि लेफ्ट से खेलो तो खेल लिया.स्मृति ने कभी पढ़ाई को क्रिकेट से कम प्राथमिकता नहीं दी. स्कूल के दिनों से ही टॉप करती थीं और कॉलेज में भी क्रिकेट के साथ बैलेंस बनाया.स्मृति मंधाना की शुरुआती पढाई लिखाई मुंबई के शारदा श्रम विद्यामंदिर से हुई.इसके बाद वह सांगली सांगली शिफ्ट हो गईं जिसके बाद उन्‍होंने आगे की पढाई जेएस खंडेकर हाई स्कूल से पूरी की.स्मृति मंधाना ने चिंतामण राव कॉलेज ऑफ कॉमर्स, सांगली से बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी.कॉम)की डिग्री पूरी की.इसके अलावा कोल्हापुर की संजय घोडावत यूनिवर्सिटी में भी बी.कॉम का फर्स्ट ईयर किया. एक इंटरव्‍यू में स्मृति ने कहा था कि बी.कॉम का एग्जाम देना ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलरों का सामना करने से ज्यादा मुश्किल लगता था.इस तरह स्मृति ने क्रिकेट के साथ-साथ रेगुलर कॉलेज भी किया.

क्रिकेट में बिखेरा जलवा

स्मृति मंधाना ने साल 2013 में 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.वह पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने टेस्ट,ओडीआई और टी20 तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी मारी. 2013 में ही महाराष्ट्र के लिए वनडे में डबल सेंचुरी ठोकी. आईसीसी वुमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2018 और 2021 में बनीं.ओडीआई में 2024 तक तीन बार इसके लिए चुनी गईं.2025 में भारत की पहली वुमेंस वर्ल्ड कप जीत में वाइस-कैप्टन रहीं. आरसीबी को 2024 में पहला डब्ल्यूपीएल टाइटल दिलाया जहां उन्हें 3.4 करोड़ में खरीदा गया. वुमेंस बिग बैश लीग और द हंड्रेड में भी खेलीं.उनकी नेटवर्थ 32-34 करोड़ है और बीसीसीआई ग्रेड ए कॉन्ट्रैक्ट से 50 लाख सालाना, ब्रैंड्स जैसे नाइकी, रेड बुल, हीरो से कमाई है.वह सांगली में अपना रेस्टोरेंट एसएम-18 स्पोर्ट्स कैफे भी चलाती हैं. 2019 से पलाश के साथ रिलेशनशिप में थीं.जुलाई 2024 में ऑफिशियल किया.

पलाश मुच्छल ने कहां से की पढ़ाई?

पलाश की स्टोरी स्मृति से अलग है. पलाश का जन्‍म 22 मई 1995 को इंदौर के मारवाड़ी परिवार में हुआ.उनकी स्‍कूलिंग इंदौर में ही हुई.पापा राजकुमार मुच्छल चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.बहन पलक मशहूर प्लेबैक सिंगर हैं.घर में संगीत का माहौल था तो पलाश ने 3 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया. टीनएज में ही म्यूजिक कंपोजिंग पकड़ ली.पलाश मुच्छल के पढ़ाई की बात करें तो वह भी बीकॉम ग्रेजुएट हैं.ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्‍होंने बॉलीवुड में एंट्री मारी और काम शुरू कर दिया था. मुंबई में उनका स्टूडियो है.पीएम स्टूडियोज में यूथ को म्यूजिक सिखाते हैं.

2014 में बटोरी सुर्खियां

पलाश मुच्छल ने 2014 की फिल्म ‘ढिश्कियाऊं’ से डेब्यू किया और ‘तू ही है आशिकी’गाना कंपोज किया. फिर भूतनाथ रिटर्न्स में फिल्म का पार्टी तो बनती है हिट रहा. अमित सहनी की लिस्ट में परछाई,स्वीटी वेड्स एनआरआई में मुसाफिर, वेब सीरीज पंचबीट में इश्कान आदि गाने दिए.इस तरह वह 40 से ज्यादा म्यूजिक वीडियोज डायरेक्ट कर चुके हैं.इसके अलावा कई फ‍िल्‍मों में वह एक्‍टिंग भी कर चुके हैं. कई फिल्में भी लिखीं और डायरेक्ट किया. पलक के साथ मिलकर वह पलक-पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन भी चलाते हैं जो गरीब बच्चों के हार्ट सर्जरी के लिए काम करता है.दावा है कि यह ट्रस्‍ट 3800 से ज्यादा बच्चों की मदद कर चुका है.

आखिर क्यों चर्चा में हैं दोनों?

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल दोनों इस वक्त इसलिए सुर्खियों में हैं क्योंकि उनकी शादी अभी टल गई है.स्मृति के पापा की हेल्थ इमरजेंसी के कारण सबकुछ रोक दिया गया है हालांकि इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं.स्मृति की डिलीटेड पोस्ट्स से कई तरह की अफवाहें हैं, लेकिन पलक की अपील से क्लियर है कि ये प्राइवेट फैमिली मैटर है और दोनों फैमिलीज रिकवरी पर फोकस कर रही हैं.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

First Published :

November 25, 2025, 16:35 IST

homecareer

पढ़ाई-लिखाई में कौन है आगे, स्मृति मंधाना या पलाश मुच्छल?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj