Approval To Open Additional Subjects In 60 Schools, Additional Faculty – 60 स्कूलों में अतिरिक्त विषय ,19 सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त संकाय खोलने की स्वीकृति

19 सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त संकाय खोलने की स्वीकृति
60 स्कूलों में अतिरिक्त विषय खोलने की स्वीकृति जारी
शुरू हो सकेंगी 11वीं तथा 12वीं कक्षा

जयपुर, 8 जुलाई
राज्य सरकार (State Govt.) ने प्रदेश के 19 सरकारी स्कूलों (government schools) में शिक्षा सत्र 2021-22 से अतिरिक्त संकाय (Additional Faculty) खोलने तथा 60 स्कूलों में अतिरिक्त विषय (additional subject) खोलने की स्वीकृति जारी कर दी है। इन स्कूलों में इसी नए शिक्षण सत्र (new academic session) से सुविधा होने पर 11वीं तथा 12वीं कक्षा एक साथ शुरू की जा सकेगी। उप शासन सचिव प्रथम भारतेंद्र जैन ने कला वर्ग के विषय के लिए एसडीएमसी की अनुशंसा पर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Secondary Education) की ओर से भी आदेश जारी किए जाएंगे।
यहां खुलेंगे अतिरिक्त संकाय
चूरू और जयपुर जिले के तीन-तीन स्कूल, बाड़मेर और सीकर जिले में दो-दो, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, दौसा, श्रीगंगानगर, जोधपुर, कोटा, नागौर तथा राजसमंद जिले के एक-एक स्कूल का चयन अतिरिक्त संकाय खोलने के लिए किया गया है। इन 19 स्कूलों में से10 में विज्ञान, गणित, 5 में कृषि संकाय, दो में जीव विज्ञान व गणित तथा एक में साइंस गणित तथा एक में कला संकाय खोले जाएंगे।
जयपुर के इन स्कूलों का चयन
नए शिक्षण सत्र से 60 उच्च माध्यमिक स्कूलों में अतिरिक्त विषय खोलने की स्वीकृति जारी की गई है। इनमे जयपुर जिले के चार स्कूल शामिल हैं। जिले में राजकीय उमावि माचेड़ी आमेर में भूगोल, इंग्लिश, ड्रॉइंग, होमसाइंस विषय, राजकीय उमावि स्कूल अणतपुरा में राजनीति शास्त्र, राजकीय उमावि करणसर में संस्कृत, राजकीय उमावि हिरनोदा में भूगोल विषय खोलने की स्वीकृति मिली है। साथ ही राजकीय उमावि स्कूल अणतपुरा में साइंस (बायो और मैथ्स) संकाय, राजकीय उमावि किशनपुरा चौंमू में साइंस मैथ्स, राजकीय उमावि स्कूल डूंगरी कला ब्लॉक सांभरलेक में एग्रीकल्चर साइंस संकाय खोले जाने की स्वीकृति दी गई है।