Charu News: चूरू में भीषण गर्मी का कहर जारी, 42.2 डिग्री तापमान के साथ सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Last Updated:April 21, 2025, 08:13 IST
Charu News: चूरू प्रचण्ड गर्मी का दौर लगातार जारी है. रविवार को चूरू प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में शुमार रहा जहां अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया. सुबह छह बजे से सूर्यदेव ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए…और पढ़ेंX
गर्मी से बचाव करते राहगीर
चूरू प्रचण्ड गर्मी का दौर लगातार जारी है. रविवार को चूरू प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में शुमार रहा जहां अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया. सुबह छह बजे से सूर्यदेव ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए. दोपहर के समय चिलचिलाती धूप ने लोगों की हल्क सूखा दी. दोपहर में चली गर्म हवाओं के सामने पंखे व कूलर भी फेल हो गए. गर्मी के चलते दोपहर के समय शहर की सड़के सूनी नजर आयी. धूप व गर्म हवाओं से राहत पाने के लिए बाजार में व्यापारियों ने छाया की व्यवस्था कर रखी है. दोपहर के समय बाजार भी सूनसान नजर आने लगे है.
मौसम केंद्र प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रचण्ड गर्मी का दौर लगातार जारी रहेगा.आगामी दो तीन दिनों में गर्मी के अधिकतम तापमान में ओर भी बढ़ोतरी हो सकती है. भर्तिया अस्पताल के वरिष्ठ फिजीषियन डॉ मो. आरिफ ने बताया कि चूरू में दिनों प्रचण्ड गर्मी का दौर चल रहा है. ऐसे में जरूरी काम होने पर ही घर से निकले. दोपहर में किसी भी हालत में घर से बाहर नहीं निकले. अगर निकलना भी पड़े तो सिर पर तोलिया या छाता लेकर निकले. घर से खाली पेट नहीं निकले. सुबह हल्का नाष्ता कर घर से बाहर जाये. इसके अलावा साथ में पानी की बोतल और छाता जरूर रखे. ज्यादा देर तक धूप में खड़े नही रहे. दोपहर में दही, छाछ व लस्सी पीये. गर्मी के मौसम में उल्टी, दस्त या चक्कर की शिकायत होने पर तुरन्त डॉक्टर सलाह लेकर ईलाज करवाएं. किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते.
यूं रहा पिछले तीन दिनों में तापमानचूरू में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री दर्ज किया गया. और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया.शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया.रविवार को यहां अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया.
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 08:13 IST
homerajasthan
पिछले एक सप्ताह से लगातार यहां गर्मी दिखा रही तल्ख़ तेवर