Entertainment
charu shankar played Ranbir kapoor mother role in animal film actress | ‘एनिमल’ में रणबीर की मां बनीं हॉट एक्ट्रेस चारू, उम्र जान दर्शक बोले ये तो गर्लफ्रेंड हैं
मुंबईPublished: Dec 05, 2023 03:20:10 pm
Animal: रणबीर कपूर की एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर के पिता का रोल निभाने वाले अनिल कपूर उनसे करीब 25 साल बड़े हैं। रणबीर की मां का रोल निभाने वाली चारू शंकर रणबीर से मात्र एक साल बड़ी हैं।
चारू शंकर के मल्टी रोल के फैंस हुए दीवाने,रणबीर से सिर्फ एक साल छोटी हैं एक्ट्रेस
Animal: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।फिल्म के रिएक्शन्स के बीच यह फैक्ट सामने आया है कि एनिमल में रणबीर की मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस चारु शंकर रियल लाइफ में उनसे सिर्फ एक साल बड़ी हैं।