ChatGPT Go Free Plan offer why openAi is asking for credit card details if it is free for india

अगर आप ChatGPT इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक शानदार खबर है. OpenAI ने भारत में ChatGPT Go Free Offer की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत यूज़र्स अब इस एआई चैटबॉट और इसके कई प्रीमियम फीचर्स को 12 महीने तक बिल्कुल मुफ्त इस्तेमाल कर सकते हैं.
जिन लोगों ने पहले से ChatGPT Go प्लान के लिए पेमेंट किया था, उन्हें भी अब इस ऑफर के तहत फ्री अपग्रेड मिल रहा है. OpenAI ने इसकी पुष्टि के लिए यूज़र्स को ईमेल भेजा है.
क्यों मांग रही है OpenAI पेमेंट डिटेल्स अगर ऑफर फ्री है?कई यूज़र्स यह सवाल पूछ रहे हैं कि जब ऑफर फ्री है तो पेमेंट या UPI डिटेल्स की जरूरत क्यों है. दरअसल, यह एक आम प्रोसेस है जिसे कई कंपनियां अपने फ्री ट्रायल या फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर्स के दौरान अपनाती हैं.
इसका मकसद ये सुनिश्चित करना होता है कि जब फ्री पीरियड खत्म हो जाए, तो यूज़र को सहज रूप से पेड प्लान में अपग्रेड किया जा सके, अगर वो चाहे तो. लेकिन अच्छी बात यह है कि यूज़र्स चाहें तो इसे कभी भी कैंसल कर सकते हैं.
ChatGPT Go Free Plan कैसे एक्टिवेट करेंChatGPT की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं.
अपना मोबाइल नंबर और पेमेंट डिटेल्स (कार्ड या UPI) जोड़ें.
ऑफर की टर्म्स एंड कंडीशन्स को स्वीकार करें.
और बस! अब आप 12 महीने तक ChatGPT Go फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.
फ्री पीरियड खत्म होने से पहले क्या करें?
Cancel करें AutoPayजब आप ChatGPT Go Free Offer के लिए पेमेंट डिटेल्स डालते हैं, तो OpenAI ऑटो-पेमेंट (AutoPay) को एक्टिव कर देता है, जो फ्री पीरियड खत्म होने के बाद शुरू होता है.
टिप: ऑफर खत्म होने के करीब आप AutoPay को कैंसल कर दें, लेकिन सब्सक्रिप्शन को नहीं. इससे आप पूरे 12 महीने तक फ्री सर्विस का आनंद ले पाएंगे और आपके अकाउंट से कोई चार्ज नहीं कटेगा.
कई यूज़र्स को चिंता है कि AutoPay कैंसल करने से ऑफर खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है. एक बार जब आपका अकाउंट फ्री ऑफर में शामिल हो जाता है, तो वह पूरा 12 महीने वैलिड रहता है.



