Sports
India to tour Zimbabwe in July for 5 T20I after T20 World Cup 2024 | T20 World Cup के बाद भारतीय टीम करेगी ज़िम्बाब्वे का दौरा

India Tour Of Zimbabwe: भारतीय टीम जुलाई में ज़िम्बाब्वे का दौरा करने वाली है। यह दौरा टी-20 वर्ल्ड कप के बाद होगा।
भारतीय क्रिकेट फैंस को क्रिकेट का बैक-टू-बैक डोज़ मिलने वाला है। इस समय इंग्लैंड (England) से टेस्ट सीरीज़ खेल रही भारतीय टीम (Team India) इसके बाद T20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देगी। इस बार फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका (United States Of America) और वेस्ट इंडीज़ (West Indies) में होगा। लेकिन T20 वर्ल्ड कप के बाद भी टीम इंडिया के फैंस को क्रिकेट का एक्शन देखने के लिए ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि T20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) के दौरे पर रवाना हो जाएगी।