World

Mexico Plane Crash: 7 Killed as Private Jet Crashes During Emergency Landing Near Toluca- मैक्सिको में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है इस हादसे में एक प्राइवेट प्लेन क्रैश हुआ और 7 लोग मारे गए

Last Updated:December 16, 2025, 05:35 IST

मैक्सिको में एक प्राइवेट जेट इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. विमान अकापुल्को से उड़ान भरकर टोलुका के पास उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन एक फैक्ट्री की छत से टकरा गया और आग लग गई. हादसे के बाद आसपास के 130 लोगों को सुरक्षित निकाला गया.मैक्सिको में बड़ा विमान हादसा, बिल्डिंग से टकराया प्राइवेट प्लेन, 7 की मौतमैक्सिको में प्लेन क्रैश.

मैक्सिको के मध्य हिस्से में सोमवार को एक छोटा प्राइवेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश कर रहा था. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना सैन माटेओ एटेंको इलाके में हुई, जो टोलुका एयरपोर्ट से करीब 5 किलोमीटर और राजधानी मेक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है. एसोसिएटेड प्रेस (AP) के अनुसार, यह विमान मैक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्को से उड़ान भरकर आ रहा था. मैक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेटर एड्रियन हर्नांडेज ने बताया कि विमान में आठ यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे. उन्होंने कहा, ‘अब तक सात शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तलाशी और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.’

क्या है प्लेन क्रैश का कारण?

शुरुआती जांच में सामने आया है कि पायलट विमान को एक फुटबॉल मैदान पर उतारने की कोशिश कर रहा था, लेकिन विमान पास की एक इंडस्ट्रियल बिल्डिंग की मेटल छत से टकरा गया. टक्कर के तुरंत बाद भीषण आग लग गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई.

प्लेन क्रैश के बाद क्या हुआ?

सैन माटेओ एटेंको की मेयर आना मुनिज ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आग की वजह से आसपास के करीब 130 लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. दमकल विभाग, एंबुलेंस और राहत दलों ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया. अधिकारियों ने कहा है कि यह पता लगाया जा रहा है कि विमान को इमरजेंसी लैंडिंग की जरूरत क्यों पड़ी और क्या हादसा तकनीकी खराबी, मौसम या मानवीय चूक की वजह से हुआ. जांच पूरी होने के बाद ही मृतकों की पहचान और हादसे की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी.

About the AuthorYogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

First Published :

December 16, 2025, 05:31 IST

homeworld

मैक्सिको में बड़ा विमान हादसा, बिल्डिंग से टकराया प्राइवेट प्लेन, 7 की मौत

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj