चौमूं विवाद: कोर्ट पहुंचा चौमूं हिंसा का मामला, 19 आरोपी जेल भेजे गए, नए साल में इस दिन होगी सुनवाई

Last Updated:December 29, 2025, 08:35 IST
Chomu Dispute: जयपुर के चौमूं में मस्जिद के बाहर अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 19 आरोपियों को जयपुर कोर्ट में पेश किया. अवकाशकालीन न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सभी आरोपियों को आठ जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. घटना के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी हुई थी, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है और पुलिस निगरानी जारी है.
ख़बरें फटाफट
चौमूं हिंसा मामले में 19 आरोपियों को भेजा गया जेल
जयपुर. राजधानी जयपुर से सटे चौमूं थाना इलाके में शुक्रवार को मस्जिद के बाहर अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा का मामला अब कोर्ट पहुंच गया है. पुलिस ने 19 आरोपियों को रविवार को जयपुर कोर्ट में अवकाशकालीन न्यायाधीश के समक्ष पेश किया. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद सभी आरोपियों को आठ जनवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया था. बता दें कि जयपुर के चौमूं शहर में बीते शुक्रवार यानी 26 दिसंबर को कलंदरी मस्जिद के बाहर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अचानक तनाव भड़क गया था.
पुलिसकर्मी लोहे की रेलिंग और पत्थर हटा रहे थे, जो मस्जिद के बाहर अवैध रूप से लगाई गई थी. इससे गुस्साए कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पत्थर, ईंटें और कांच की बोतलें फेंक दी. इस हमले में 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का बल प्रयोग किया. चोमू बस स्टैंड इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया गया. जयपुर से सीनियर पुलिस अधिकारी पहुंचे और हालात का जायजा लिया और प्रशासन ने अपील की कि शांति बनाए रखें.
19 आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश
घटना के तुरंत बाद चौमूं शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. विशेष कार्य बल और दंगा नियंत्रण इकाइयों की टीमें तैनात की गई. मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए निलंबित कर दी गई थी. हालांकि अब इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है. पुलिस ने तकरीबन 110 से 125 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इनमें से कुछ को जमानत पर रिहा कर दिया गया जबकि 19 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी दंगा भड़काने, पुलिस पर हमला करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे आरोपों का सामना कर रहे हैं. रविवार को भारी पुलिस बल के बीच इन 19 आरोपियों को अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस होकर जयपुर कोर्ट ले जाया गया. अवकाशकालीन न्यायाधीश के सामने पेशी हुई जहां अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनी गई. न्यायाधीश ने आरोपियों को जेल में बंद रखने का आदेश दिया और अगली सुनवाई आठ जनवरी 2026 को निर्धारित की.
चौमूं में फिलहाल स्थिति सामान्य
फिलहाल चौमूं में स्थिति पूरी तरह सामान्य है. अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और निगरानी जारी है. इंटरनेट सेवाएं बहाल हो चुकी है. कुछ हिरासत में लिए गए लोगों ने आरोपों से इनकार किया है. एक आरोपी ने कहा कि उसके घर पर मिला मलबा गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और उसने एक भी पत्थर नहीं फेंका. डीसीपी वेस्ट जयपुर हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि धार्मिक स्थल से जुड़े अतिक्रमण पर लंबे समय से विवाद चल रहा था. एक पक्ष ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाया था, लेकिन दूसरे पक्ष ने लोहे के एंगल लगाकर स्थायी संरचना बनाने की कोशिश की. पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो पत्थरबाजी शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
8 जनवरी को होनी है अगली सुनवाई
राजस्थान सरकार ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया है. राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेदम ने बताया कि जयपुर-सीकर रोड पर अवैध संरचनाओं के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही थी. पुलिस ने सही समय पर हस्तक्षेप किया और साजिश रचने वालों को पकड़ लिया. जयपुर स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने भी कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं. प्रशासन का शांति बहाल करने को लेकर प्रयास जारी है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की सलाह दी है. आठ जनवरी को अगली सुनवाई में मामले पर और स्पष्टता आ सकती है. फिलहाल, जयपुर ग्रामीण के चोमू में कोई नया हादसा नहीं हुआ है और जीवन पटरी पर लौट रहा है.About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 29, 2025, 08:34 IST
homerajasthan
कोर्ट पहुंचा चौमूं हिंसा का मामला, 19 आरोपी जेल भेजे गए, इस दिन होगी सुनवाई



