Rajasthan

Chaumun Dispute: चौमूं में आधी रात को क्या हुआ, मस्जिद के बाहर क्यों पुलिस पर बरसे पत्थर? जानिए बवाल की पूरी कहानी

Last Updated:December 26, 2025, 11:55 IST

Chaumun Dispute: जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में शुक्रवार तड़के बस स्टैंड के पास मस्जिद के बाहर सड़क किनारे पड़े पत्थर हटाने और रेलिंग लगाने को लेकर तनाव भड़क गया. रात करीब 3 बजे शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया और पुलिस पर पथराव हुआ, जिसमें आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया और इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. एहतियातन चौमूं और आसपास के क्षेत्रों में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.Jaipur News, Chaumun violence case, Chaumun bus stand dispute, stone removal case outside mosque, Chaumun stone pelting case, stone pelting on police, Chaumun internet shutdown, religious place dispute Rajasthan, Jaipur rural police, Rajasthan communal tension, जयपुर न्यूज, चौमूं हिंसा ममाला, चौमूं बस स्टैंड विवाद, मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने का मामला, चौमूं पथराव मामला, पुलिस पर पथराव, चौमूं इंटरनेट बंद, धार्मिक स्थल विवाद राजस्थान, जयपुर ग्रामीण पुलिस, राजस्थान साम्प्रदायिक तनाव, बस स्टैंड चौमूं बवाल

जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में शुक्रवार तड़के उस वक्त हालात बिगड़ गए, जब बस स्टैंड के पास स्थित एक मस्जिद के बाहर सड़क किनारे पड़े पत्थरों को हटाने और रेलिंग लगाने को लेकर अचानक तनाव भड़क उठा. रात करीब 3 बजे शुरू हुए इस विवाद ने कुछ ही देर में हिंसक रूप ले लिया और पुलिस पर पथराव होने लगा. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और भारी जाब्ता तैनात करना पड़ा. फिलहाल हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं, लेकिन एहतियातन इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है.

Jaipur News, Chaumun violence case, Chaumun bus stand dispute, stone removal case outside mosque, Chaumun stone pelting case, stone pelting on police, Chaumun internet shutdown, religious place dispute Rajasthan, Jaipur rural police, Rajasthan communal tension, जयपुर न्यूज, चौमूं हिंसा ममाला, चौमूं बस स्टैंड विवाद, मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने का मामला, चौमूं पथराव मामला, पुलिस पर पथराव, चौमूं इंटरनेट बंद, धार्मिक स्थल विवाद राजस्थान, जयपुर ग्रामीण पुलिस, राजस्थान साम्प्रदायिक तनाव, बस स्टैंड चौमूं बवाल

दरअसल, चौमूं बस स्टैंड क्षेत्र में मस्जिद के बाहर सड़क किनारे करीब 40-45 साल से पत्थर पड़े थे, जिससे यातायात बाधित होता था और अक्सर जाम की स्थिति बनती रहती थी. इस समस्या को लेकर एक दिन पहले पुलिस-प्रशासन ने स्थानीय लोगों और समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी. बैठक में आपसी सहमति से इन पत्थरों को हटाने का फैसला लिया गया.गुरुवार को सहमति के तहत पत्थर हटा भी दिए गए.

Jaipur News, Chaumun violence case, Chaumun bus stand dispute, stone removal case outside mosque, Chaumun stone pelting case, stone pelting on police, Chaumun internet shutdown, religious place dispute Rajasthan, Jaipur rural police, Rajasthan communal tension, जयपुर न्यूज, चौमूं हिंसा ममाला, चौमूं बस स्टैंड विवाद, मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने का मामला, चौमूं पथराव मामला, पुलिस पर पथराव, चौमूं इंटरनेट बंद, धार्मिक स्थल विवाद राजस्थान, जयपुर ग्रामीण पुलिस, राजस्थान साम्प्रदायिक तनाव, बस स्टैंड चौमूं बवाल

शुक्रवार तड़के जब हटाई गई जगह पर रेलिंग लगाने का काम शुरू हुआ, तभी कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और अचानक पुलिस पर पत्थर फेंके जाने लगे. पथराव में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Add as Preferred Source on Google

Jaipur News, Chaumun violence case, Chaumun bus stand dispute, stone removal case outside mosque, Chaumun stone pelting case, stone pelting on police, Chaumun internet shutdown, religious place dispute Rajasthan, Jaipur rural police, Rajasthan communal tension, जयपुर न्यूज, चौमूं हिंसा ममाला, चौमूं बस स्टैंड विवाद, मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने का मामला, चौमूं पथराव मामला, पुलिस पर पथराव, चौमूं इंटरनेट बंद, धार्मिक स्थल विवाद राजस्थान, जयपुर ग्रामीण पुलिस, राजस्थान साम्प्रदायिक तनाव, बस स्टैंड चौमूं बवाल

स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया. अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया और बस स्टैंड क्षेत्र को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया. पुलिस ने अब तक 50 से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य की पहचान की जा रही है.

Jaipur News, Chaumun violence case, Chaumun bus stand dispute, stone removal case outside mosque, Chaumun stone pelting case, stone pelting on police, Chaumun internet shutdown, religious place dispute Rajasthan, Jaipur rural police, Rajasthan communal tension, जयपुर न्यूज, चौमूं हिंसा ममाला, चौमूं बस स्टैंड विवाद, मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने का मामला, चौमूं पथराव मामला, पुलिस पर पथराव, चौमूं इंटरनेट बंद, धार्मिक स्थल विवाद राजस्थान, जयपुर ग्रामीण पुलिस, राजस्थान साम्प्रदायिक तनाव, बस स्टैंड चौमूं बवाल

जयपुर के डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मस्जिद के बाहर अतिक्रमण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. एक पक्ष ने खुद अतिक्रमण हटा लिया था, लेकिन कुछ लोगों ने वहां लोहे के एंगल लगाकर दोबारा स्थायी ढांचा बनाने की कोशिश की. जब पुलिस ने इसे हटाया, तो पथराव किया गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Jaipur News, Chaumun violence case, Chaumun bus stand dispute, stone removal case outside mosque, Chaumun stone pelting case, stone pelting on police, Chaumun internet shutdown, religious place dispute Rajasthan, Jaipur rural police, Rajasthan communal tension, जयपुर न्यूज, चौमूं हिंसा ममाला, चौमूं बस स्टैंड विवाद, मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने का मामला, चौमूं पथराव मामला, पुलिस पर पथराव, चौमूं इंटरनेट बंद, धार्मिक स्थल विवाद राजस्थान, जयपुर ग्रामीण पुलिस, राजस्थान साम्प्रदायिक तनाव, बस स्टैंड चौमूं बवाल

तनाव को देखते हुए संभागीय आयुक्त पूनम ने चौमूं और आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं. प्रशासन का कहना है कि यह फैसला अफवाहों को फैलने से रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है. फिलहाल इलाके में हालात सामान्य हैं, पुलिस गश्त जारी है और प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है.

First Published :

December 26, 2025, 11:55 IST

homerajasthan

चौमूं में आधी रात को क्या हुआ, क्यों पुलिस पर बरसे पत्थर? जानिए बवाल की कहानी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj