‘डर’ के लिए ये हीरो था यश चोपड़ा की पहली पसंद, कहानी सुनते ही कहा ना, फिर एक के बाद एक दीं 15 Flop

Last Updated:November 13, 2025, 16:00 IST
90 के दशक की शुरुआत में एक नए हीरो ने ऐसा धमाका किया कि लोग बोले ‘आ गया बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार.’ पहली ही फिल्म से वो देशभर की लड़कियों के दिल की धड़कन बन गया. यश चोपड़ा की ‘डर’ के लिए भी पहली पसंद वही थे, लेकिन किस्मत ने करवट ली और सुपरहिट की जगह उन्हें मिली 15 फ्लॉप फिल्में. जानते हैं वो एक्टर कौन हैं? 
नई दिल्ली. बॉलीवुड में कई एक्टर्स ने ऐसे डेब्यू किए जिन्होंने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. लेकिन इनमें से एक नाम ऐसा भी है जिसने अपने पहले ही फिल्म से शाहरुख, सलमान और आमिर जैसे सितारों की पॉपुलैरिटी को चुनौती दे डाली थी.

यह नाम है राहुल रॉय, जिनकी 1990 में आई फिल्म ‘आशिकी’ ने उन्हें नेशनल हार्टथ्रोब बना दिया. आलम ये था कि लोग उनके दीवाने थे और निर्देशक उन्हें कास्ट करने के सपने देखते थे

‘आशिकी’ की सफलता के बाद राहुल को महज 11 दिनों में 60 फिल्मों के ऑफर मिले, जिनमें से उन्होंने 47 फिल्मों पर साइन कर दिए.

‘द कपिल शर्मा शो’ में राहुल ने खुलासा किया कि यश चोपड़ा की 1993 की थ्रिलर ‘डर’ उनके लिए लिखी गई थी, लेकिन डेट क्लैश की वजह से वह यह रोल नहीं कर पाए .

फिर ये रोल शाहरुख खान को मिला, जिन्होंने इसे मेगा हिट बनाया. राहुल का जादू ज्यादा दिन नहीं चला. 47 में से 25 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं और 15 लगातार फ्लॉप ने उनके करियर को झटका दिया.

‘जुनून’, ‘सपने साजन के’, और ‘गुमराह’ ने उन्हें स्क्रीन पर बनाए रखा, लेकिन सुपरस्टारडम उनसे दूर हो गया. हार न मानते हुए राहुल ने टेलीविजन की राह पकड़ी. ‘कैसे कहूं’ और ‘करिश्मा – द मिरेकल्स ऑफ डेस्टिनी’ जैसे शोज में उन्होंने फैंस का मनोरंजन किया.

2006 में ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन में हिस्सा लेकर वे विजेता बने और एक बार फिर दर्शकों ने उनके शांत और संयमित अंदाज को प्यार दिया. लेकिन 2020 में एक और त्रासदी ने दस्तक दी. कारगिल में ‘एलएसी: लिव द बैटल’ की शूटिंग के दौरान राहुल को ब्रेन स्ट्रोक हुआ और वे डेढ़ महीने तक अस्पताल में रहे.

सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि सलमान खान ने इस मुश्किल वक्त में अस्पताल के खर्च में मदद की.

महीनों की रिकवरी के बाद, राहुल ने 2023 में ‘आगरा’ के साथ फिल्म उद्योग में वापसी की. हालांकि वह पहले जैसे सुपरस्टार नहीं रहे, लेकिन वह अभी भी सहायक भूमिकाओं में दर्शकों को आकर्षित करते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 13, 2025, 16:00 IST
homeentertainment
‘डर’ के लिए ये हीरो था यश चोपड़ा की पहली पसंद, कहानी सुनते ही कहा ना, फिर…



