जैसलमेर में सस्ती राजपूती पोशाकें . Cheap Rajputi Dress Market in Jaisalmer

Last Updated:December 04, 2025, 10:46 IST
Cheap Rajputi Dress Market in Jaisalmer: जैसलमेर के माणक चौक. सदर बाजार और पटवों की हवेली के आसपास के बाजार सबसे सस्ती और ऑथेंटिक राजपूती पोशाकें खरीदने के लिए बेस्ट जगह हैं. यहाँ कढ़ाईदार लहंगे. लेहरिया-बंदhej ओढ़णी और पारंपरिक राजस्थानी ड्रेस किफायती दामों में मिलती हैं.
महिलाओं को शॉपिंग करना बहुत पसंद होता है, ऐसे में अगर वे कहीं भी घूमने जाती हैं तो वहाँ का लोकल मार्केट ज़रूर एक्सप्लोर करती हैं. अगर आप भी जैसलमेर घूमने के लिए आ रही हैं और यहाँ का लोकल मार्केट विज़िट करने का मन बना रही हैं तो यह खबर आपके लिए बेस्ट है. लोकल18 आज जैसलमेर के ऐसे मार्केट के बारे में बताएँगे जहाँ आपको सस्ते में पारंपरिक पोशाक मिल सकती है.

अगर आप जैसलमेर के आसपास की रहने वाली हैं या जैसलमेर घूमने आ रही हैं तो आपको वहाँ का एक ख़ास लोकल कपड़ा बाज़ार ज़रूर एक्सप्लोर करना चाहिए. आपको राजस्थानी पारंपरिक पोशाक कम कीमत में आसानी से वहाँ के लोकल मार्केट में मिल सकती हैं. वैसे तो जैसलमेर में कई सारे बाज़ार हैं, लेकिन आप जैसलमेर का माणिक चौक बाज़ार (Manak Chowk Market) एक्सप्लोर कर सकती हैं, जो अपनी पारंपरिक चीज़ों के लिए प्रसिद्ध है.

जैसलमेर के माणिक चौक पर लगने वाले बाज़ार से आप कई तरह की चीजें कम कीमत पर आसानी से ख़रीद सकते हैं. इस बाज़ार में आपको हस्तशिल्प के एक से एक सामान कम बजट के अंदर मिल जाएँगे. यही नहीं, अगर आपकी सजावट या कपड़ों की दुकान है तो आप इस बाज़ार से थोक में एक से एक ख़ूबसूरत सामान ख़रीद सकते हैं. यह बाज़ार अपनी विविधता और किफायती दामों के लिए जाना जाता है.
Add as Preferred Source on Google

जैसलमेर के माणिक चौक बाज़ार से आप राजस्थान के फेमस चमड़े के फ़ुटवियर भी ख़रीद सकते हैं. इसके साथ ही राजस्थान के पारंपरिक ड्रेस के लिए भी यह बाज़ार काफ़ी प्रसिद्ध माना गया है. आप यहाँ से घाघरा-चोली, कुर्ती जैसी कई चीज़ें ख़रीद सकती हैं, जो जैसलमेर की संस्कृति और हस्तकला को दर्शाती हैं.

यहाँ आपको ज्वेलरी के भी एक से एक कलेक्शन कम कीमत पर अपने बजट के अंदर मिल जाएँगे. इसके अलावा, अगर आपको हैंडबैग का शौक है तो आपको इस बाज़ार में राजस्थानी हैंडबैग भी मिल जाएँगे जिन पर किलों और ऊँट की तस्वीरें बनी हुई हैं. ये हैंडबैग्स राजस्थान की कला और संस्कृति का अनूठा प्रदर्शन करते हैं.

इसके अलावा आप इस बाज़ार से सजावट के सामान भी ख़रीद सकती हैं. यहाँ आपको हर एक चीज़ राजस्थान से जुड़ी मिलेगी. इस बाज़ार तक पहुँचने के लिए आप जैसलमेर के किसी भी एरिया से पर्सनल कैब या ऑटो बुक कर सकती हैं. इसके अलावा आपको अलग-अलग जगह पर ई-रिक्शा और शेयरिंग रिक्शा भी मिल सकते हैं जो इसे आसानी से सुलभ बनाते हैं.
First Published :
December 04, 2025, 10:46 IST
homerajasthan
पर्यटकों की पहली पसंद: ये है राजपूती पोशाक का No.1 डेस्टिनेशन? जहां मिलेगी …



