IPL टिकटों की महाकालाबाजारी, क्राइम ब्रांच ऑफिसर्स की जांच ‘एक प्वॉइंट’ पर आ टिकी, जानें पूरा मामला

Last Updated:April 29, 2025, 09:36 IST
IPL Tickets News : आईपीएल ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए प्रति व्यक्ति खरीद सीमा तय है. फिर भी आरोपी विभिन्न श्रेणियों के अनगिनत टिकट हासिल करने में कामयाब रहे. पुलिस बड़े लेवल पर इसकी जांच कर रही है…
आईपीएल टिकटों की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है…
जयपुर : जयपुर पुलिस की अपराध शाखा ने IPL टिकटों की महाकालाबाजारी का पता चलने पर एक ज्वॉइंट गठजोड़ की जांच शुरू कर दी है, जिसमें पुलिस ने 3 लोगों के कब्जे से मैच टिकटों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से अलग-अलग कैटेगरी के टिकट बेहद बड़ी संख्या में पकड़े हैं, जिन्हें तय रेट से कई गुना ज्यादा दामों में बेचा जा रहा था. 10000 रुपये तक के दाम में बेचे गए हैं. पुलिस की जांच की दिशा इस बात पर टिकी है कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए जब प्रति व्यक्ति खरीद सीमा तय है तो आरोपी इन विभिन्न श्रेणियों के अनगिनत टिकटों को हासिल करने में कैसे कामयाब रहे.
दरअसल, शहर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक सस्पीशियस अलायंस की जांच शुरू की, जिसके जरिये कालाबाजारियों ने बड़ी संख्या में आईपीएल टिकट जमा किए और सवाई मानसिंह (एसएमएस) स्टेडियम में मैचों से पहले उन्हें बेहद ज्यादा कीमतों पर बेचा.
डीसीपी (क्राइम) कुंदन कंवरिया का कहना है कि पिछले सप्ताह ही पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में संदीप नाटानी, राजेश विश्नोई, और चंद्र प्रकाश को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से मैच टिकटों का एक बड़ा जखीरा और इस पूरे प्रकरण में इस्तेमाल किया गया एक चार पहिया वाहन बरामद किया.
आरोपियों से मिले कितने टिकट और कितनी कीमतों में बेचे2400 रुपये की कीमत वाले 40 टिकट3200 रुपये की कीमत वाले 16 टिकट 2200 रुपये की कीमत वाले 40 टिकट मिले.2200 रुपये के टिकट 4,000 रुपये से 6,000 रुपये तक की कीमतों पर बेचे गए. प्रीमियम श्रेणी के टिकट 10,000 रुपये तक की कीमतों पर बेचे जा रहे थे.
कंवरिया ने कहा, “ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए प्रति व्यक्ति खरीद सीमा तय है. फिर भी आरोपी विभिन्न श्रेणियों के अनगिनत टिकट हासिल करने में कामयाब रहे. हम जांच कर रहे हैं कि उन्होंने ये टिकट कैसे हासिल किए.”
उधर, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग (आरएसएचआरसी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति जीआर मूलचंदानी ने आईपीएल टिकटों की कालाबाजारी में शामिल दो लोगों की गिरफ्तारी के बारे में जयपुर पुलिस आयुक्त को घटना पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 29, 2025, 09:36 IST
homerajasthan
IPL टिकटों की महाकालाबाजारी’, क्राइम ब्रांच की जांच ‘एक प्वॉइंट’ पर आ टिकी…