Rajasthan
लेपर्ड और मगरमच्छ के हमले में इस परिवार ने खोए अपने दोनों बेटे, अब मिला मदद

जवाई क्षेत्र के “हवामहल” क्षेत्र में लेपर्ड के हमले में बलवना निवासी “भोलाराम” की मृत्यु के बाद आज होटल एसोसिएशन जवाई और सेना-जीवदा सफारी एसोसियेशन की ओर से उनके परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई.