Chemical soap bad for body Risk skin cancer

Last Updated:April 15, 2025, 15:32 IST
आज स्किन की एलर्जी होती है, किसी को स्किन की परेशानी होती है, तो उसका कारण यही है कि इनमें केमिकल होता है. केमिकल हमारे शरीर के लिए काफी नुकसान पहुंचाने का काम करता है. लेकिन एत ऑर्गेनिक साबुक शरीर की सुरक्षा क…और पढ़ेंX
केमिकल फ्री नेचुरल साबुन
हाइलाइट्स
केमिकल युक्त साबुन से स्किन कैंसर का खतरा बढ़ता है.अमृतलाल ने केमिकल फ्री होममेड साबुन बनाए हैं.केमिकल फ्री साबुन 40 रुपये में उपलब्ध हैं.
पाली:- आपको यह सुनकर और जानकर हैरानी तो जरूर होगी कि आप जो खाते हैं, पीते हैं, उससे तो कैंसर का खतरा सुना होगा. मगर क्या आपको पता है कि आप अपने शरीर पर जो साबुन इस्तेमाल करते हैं, उससे भी स्किन कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि कृषि विश्वविद्यालय में स्टॉल लगाने वाले किसान अमृत लाल कह रहे हैं, जिनका कहना है कि आज कल कोई भी चीज बिना केमिकल के नहीं आती है. इससे साबुन भी बिना केमिकल के हमें नहीं मिलते हैं.
आज स्किन की एलर्जी होती है, किसी को स्किन की परेशानी होती है, तो उसका कारण यही है कि इनमें केमिकल होता है. केमिकल हमारे शरीर के लिए काफी नुकसान पहुंचाने का काम करता है. हमने यह केमिकल फ्री साबुन बनाए हैं, जो पूरी तरह से होममेड है. लोगों के लिए किसी तरह का नुकसान पहुंचाने वाले नहीं है. यह साबुन आपको 40 रूपए का मिल जाता है, जो पूरी तरह से केमिकल फ्री रहता है.
नेचुरल को भूल खरीद रहे केमिकल वाले आइटम्सकिसान अमृतलाल ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज कल लोग देखते हैं कि साबुन में ज्यादा झाग होना चाहिए. मगर वह भूल जाते हैं कि इसमें ज्यादा केमिकल होता है. वह पहले नेचुरल चीजों को भूल चुके हैं. हमरा यह साबुन है, केमिकल फ्री कोकोनट ऑयल से बना हुआ है. इसमें कम झाग आता है, लेकिन 100 प्रतिशत केमिकल फ्री है. आजकल देखते हैं कि लोगों को स्कीन प्रॉब्लम हो रही है, तो वह केमिकल की वजह से है. यह साबुन हम 40 रुपए का बेचते हैं, जिसमें 15 रुपए का हमारा मार्जिन है.
हर चीज में केमिकल, जिससे हो रहा कैंसरअमृतलाल ने कहा कि आज कल किस चीज में केमिकल नहीं है. खाने-पीने से लेकर जो पहन रहे हैं, सभी केमिकल प्रोसेस से हो रहे हैं. लोगो में जागरूकता हुई है. यह बात सही है कि ज्यादा केमिकल वाले साबुन इस्तेमाल करने से भी कैंसर होने का खतरा रहता है. ऑर्गेनिक की तरफ आगे बढ़ना चाहिए. हमारे जो पूर्वज थे, उस समय ऑर्गेनिक का इस्तेमाल किया जाता था. वह पूरी तरह से स्वस्थ होते हैं.
First Published :
April 15, 2025, 15:32 IST
homerajasthan
कहीं आप भी तो नहीं कर रहे केमिकल वाले साबुन का इस्तेमाल, जान लें ये बात