जयपुर में इंजीनियरों की फौज फिर भी नहीं कर सके 7 दिन में नहीं छू सके 1 करोड़ रुपए की वसूली का आंकड़ा

जयपुर।
जयपुर में जलदाय विभाग ने पानी के बिलों के 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की वसूली के लिए अभियान चला रखा है। लेकिन अभियान का हो हल्ला ही ज्यादा हो रहा है और वसूली उंट के मुंह में जीरे जैसी हो रही है। स्थिति ऐसी है कि इंजीनियरों की फौज होने के बाद भी सात दिन में बकाया बिलों की 1 करोड़ रुपए की वसूली तक नहीं हो सकी। इंजीनियर अपने अपने खंड में वसूली को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं दिख रहे हैं। वसूली की कछुआ चाल को देख कर एसई नॉर्थ और साउथ ने धड़ाधड़ शहर में तैनात फील्ड इंजीनियरों को नोटिस थमाने शुरू कर दिए हैं। बीते सात दिन में नार्थ सर्कल में 32 लाख और साउथ सर्कल में 46 लाख रुपए के बकाया बिलों की वसूली हुई है। वसूली की कछुआ चाल के बाद नॉर्थ सर्कल के सभी एक्सीईएन और साउथ में मालवीय नगर एक्सीईएन को नोटिस थमा कर जबाव मांगा गया है।
नॉर्थ में वसूली का हाल
एन—1—248800
एन—2—1524033
एन—3—800500
एन—4—666010
साउथ में वसूली का ये हाल
एस-1 —1149209
एस-2 —1595109
एस-3 —655662
एस-4 —1225397
साउथ में सबसे खराब हाल मालवीय नगर का—थमाया नोटिस
जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार साउथ सर्कल के चार डिवीजन में मालवीय नगर डिवीजन का हाल सबसे खराब है। यहां लोग धडल्ले से अवैध कनेक्शन कर पानी की चोरी रहे हैं। वहीं बकाया वसूली के मामले में भी पीछे रहा है। पूरे सर्कल में सबसे कम 655662 रुपए की ही बकाया बिलों की वसूली होने पर एसई नितिन जैन ने मालवीय नगर एक्सीईएन एनके वर्मा को नोटिस थमाया है।
जयपुर में ही हलचल—अन्य जिलों में सुस्ती
पानी के बकाया बिलों की वसूली की बात हो या फिर अवैध कनेक्शन को काटने का मामला हो। ये गतिविधियां महज जयपुर में ही की जा रही हैं। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में न तो बकाया की वसूली के लिए कोई अभियान चल रहा है और न ही अवैध कनेक्शन काट पानी की चोरी को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रदेश स्तर पर जिम्मेदार अधिकारी—सीएम चौहान,मुख्य अभियंता शहरी