Chhaava BOC: मंडे टेस्ट में भी पास हुई ‘छावा’, चौथे दिन भी जमकर छापे नोट

Last Updated:February 18, 2025, 08:25 IST
Chhaava Box Office Collection Day 4: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन तो 3 दिन में ही कर लिया था. फिल्म ने चौथे दिन रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. सोमवार का…और पढ़ें
विक्की कौशल की ‘छावा’ की धुआंदार कमाई जारी है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @vickykaushal09)
हाइलाइट्स
‘छावा’ ने चौथे दिन 24 करोड़ का कलेक्शन किया.फिल्म ने चार दिनों में कुल 140.50 करोड़ कमाए.विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई.
मुंबई. विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और विनीत कुमार स्टारर ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. चौथे दिन भी इसने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया. वीकडेज में डबल डिजिट में कमान किसी फिल्म के लिए बहुत बड़ी चुनौती होती है, लेकिन छावा ने सोमवार को साबित कर दिया कि फिल्म का कंटेंट और कहानी अच्छी हो, तो वीकडेज पर भी वीकेंड की तरह कमाई हो सकती है. ‘छावा’ वीकेंड तक 116.5 करोड़ रुपए कमा लिए थे. चौथे दिन के कलेक्शन जानकर आप चौंक जाएंगे.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुबातिक, ‘छावा’ ने सोमवार को 24 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ने चार दिनों में भारत में कुल 140.50 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया और इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान है. फिल्म उनकी प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म के बैनर तले बनी है.
‘छावा’ में विनीत कुमार सिंह अहम किरदार
‘छावा’ में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में औरंगजेब की भूमिका अक्षय खन्ना ने निभाई है. वहीं, रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई बनी हैं. विनीत कुमार सिंह ने कवि कलश का किरदार निभाया है, जोकि संभाजी महाराज के दोस्त हैं.
विक्की कौशल-लक्ष्मण उटेकर के नाम रिकॉर्ड बना
‘छावा’ ने वैलेंटाइन डे पर शानदार शुरुआत की और पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की. अपने ओपनिंग वीकेंड के अंत तक, इसने भारत में 116.5 करोड़ रुपये कमा लिए थे. इन आंकड़ों के साथ, ‘छावा’ विक्की कौशल और लक्ष्मण उटेकर के करियर की सबसे पहली फिल्म बन गई है, जिसने ओपनिंग डे पर इतना बड़ा कलेक्शन किया है. मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ और पॉजिटिव रिव्यूज के साथ, ‘छावा’ आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए रखने की उम्मीद है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 18, 2025, 08:25 IST
homeentertainment
Chhaava BOC: मंडे टेस्ट में भी पास हुई ‘छावा’, चौथे दिन भी जमकर छापे नोट