Chhaava ने भरी हुंकार, ‘पुष्पा 2’ ही नहीं, ‘स्त्री 2’-‘बाहुबली 2’ को भी चटा दी धूल, थर-थर कांप उठा बॉक्स ऑफिस

Last Updated:March 03, 2025, 13:15 IST
Chhaava Box Office Collection Day 17: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन धुआंधार कमाई कर रही है. तीसरे वीकेंड ‘छावा’ ने अल्लू् अर्जुन की ‘पुष्पा 2’, प्रभास की ‘बाहुबली 2’ और राजकुमार की ‘स्त्री 2’…और पढ़ें
विक्की कौशल की ‘छावा’ ने बनाया नया रिकॉर्ड.
हाइलाइट्स
‘छावा’ ने ‘पुष्पा 2’, ‘स्त्री 2’, और ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ा.भारत में 500 करोड़ क्लब के करीब पहुंची ‘छावा’.तीसरे वीकेंड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी फिल्म.
नई दिल्ली. विक्की कौशल की ‘छावा’ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यह मूवी देशभर में लगातार डबल डिजिट में कलेक्शन कर रही है. भारत में फिल्म का कलेक्शन 450 करोड़ रुपये के पार जा चुका है. वहीं, अब तीसरे वीकेंड ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’, ‘स्त्री 2’ और ‘बाहुबली 2’ को पस्त कर दिया है. तीसरे रविवार को फिल्म की बंपर कमाई हुई है. चलिए जानते हैं कि ‘छावा’ ने देशभर में अब तक कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए ‘छावा’ के लेटेस्ट कलेक्शन की जानकारी दी है. उनके मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को 13.30 करोड़, तीसरे शनिवार 22.50 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, तीसरे रविवार यानी 17वें दिन 24.30 करोड़ रुपये की कमाई हुई. इस तरह देशभर में फिल्म अब तक 471.56 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.
तीनों फिल्मों को ‘छावा’ ने किया पस्तविक्की कौशल की फिल्म ने थर्ड वीकेंड अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’, राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ और प्रभास की ‘बाहुबली 2’ को धूल चटा दी है. ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया है और इन तीनों बड़ी मूवीज को धूल चटाते हुए तीसरे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
थर्ड वीकेंड कलेक्शन (करोड़ रुपये में)छावा- 60.10 करोड़पुष्पा 2 (हिंदी)- 60 करोड़स्त्री 2- 48.75 करोड़बाहुबली 2 (हिंदी) 42.55 करोड़
600 करोड़ के पार हुआ कलेक्शनविदेशों में भी विक्की कौशल की ‘छावा’ जमकर जलवा बिखेर रही है. यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छावा’ दुनियाभर में 637.34 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. 16वें दिन फिल्म ने 600 करोड़ क्लब में एंट्री मारी थी.
साल 2025 की पहली BLOCKBUSTER, 300 करोड़ छापने के बाद OTT पर किया कब्जा, नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही फिल्म
अक्षय खन्ना ने निभाया विलेन का रोलबताते चलें कि विक्की कौशल की ‘छावा’ छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. इसमें रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, डायना पेंटी, विनीत कुमार सिंह जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म में मुगल शहंशाह औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है. ‘छावा’ का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है औ यह मूवी दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्मस के बैनर तले बनी है.
First Published :
March 03, 2025, 13:15 IST
homeentertainment
Chhaava ने ‘पुष्पा 2’ ही नहीं, ‘स्त्री 2’-‘बाहुबली 2’ को भी चटा दी धूल