Entertainment
Chhath Puja 2023 Rakesh Mishra New Song Release Pahila Chhath watch vi | Chhath Puja 2023: राकेश मिश्रा का गीत ‘पहिला छठ’ हुआ रिलीज, घर की याद दिला देगा ये वीडियो

मुंबईPublished: Nov 13, 2023 05:38:33 pm
Chhath Puja 2023 New Song: राकेश मिश्रा का ‘पहिला छठ’ गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। जो छठ व्रतियों को खूब पसंद आएगा।
सुपर स्टार राकेश मिश्रा का छठ गीत ‘पहिला छठ’ रिलीज के साथ हुआ वायरल
Chhath Puja 2023 New Song: लोक आस्था के महापर्व छठ को महज कुछ दिन बाकि है, लेकिन उससे पहले ही छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच भोजपुरी के वायरल स्टार राकेश मिश्रा का गाना ‘पहिला छठ’ रिलीज हो गया है। राकेश मिश्रा का यह गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। यह बेहद ही मधुर गीत है, जो छठ व्रतियों को खूब पसंद आने वाली है।