Chhath Puja 2024: छठ महापर्व पर बेटा घर से दूर! भारत के लिए खेलने उतरेगा मुश्किल सीरीज, खूंखार टीम के साथ टी20 मुकाबला
नई दिल्ली. भारत के बिहार और यूपी में छठ को महापर्व के तौर पर मनाया जाता है. इसको लेकर लोगों में श्रद्धा देखते ही बनती है. दुनिया के हर कोने में अब इस त्योहार को मनाने वाले मौजूद हैं. भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का परिवार भी छठ महापर्व को मनाता है. चार दिन के पर्व पर इस बार बेटा घर पर नहीं होगा देश के लिए विदेशी दौरे पर वो टीम की कमान संभालते नजर आएंगे.
पूरे भारत में इस वक्त छठ के महापर्व में आस्था रखने वाले इसे मना रहे हैं. 4 दिन तक धूम धाम से बेहद कड़े नियमों के साथ इस पर्व को मनाया जाता है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के परिवार में भी इस महापर्व को मनाया जाता है. इससे पहले सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव ने इसकी तस्वीरें भी शेयर की है. उन्होंने मां के पैर छूते हुए और छठ पर सूर्य को अर्घ्य देते हुए अपना फोटो भी साझा कर चुके हैं.
छठ पर घर से दूर होंगे टीम इंडिया के कप्तान इस बार भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव छठ पर साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं. टीम इंडिया को 4 मैचों की सीरीज में खेलना है. पहला मुकाबला छठ महापर्व के समापन के दिन खेला जाना है. 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ इस चार दिन के पर्व का समापन होगा. भारतीय टीम इसी दिन 4 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी. डरबन में यह मुकाबला खेला जाना है.
कब खेला जाना है पहला टी20 मैच टीम इंडिया 8 नवंबर शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले 8 बजे होगा. इस मुकाबले को स्पोर्ट्स 18 HD/SD चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
भारत की टीम:सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल।
दक्षिण अफ्रीका की टीम:ऐडन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, डोनोवन फेरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली म्पोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमेलेन, लुथो सिपमला (तीसरे और चौथे टी20 में), और ट्रिस्टन स्टब्स।
Tags: India vs South Africa, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 22:16 IST