Rajasthan

Chhath Puja Trains: त्योहारी सीजन की ये हैं विशेष ट्रेनें, कोटा से होकर गुजरेंगी कई ट्रेनें

शक्ति सिंह/ कोटा: छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इस त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे द्वारा लगभग 7,500 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 3,000 ट्रेनें अधिक हैं. यात्रियों की सुविधा और गाड़ियों की समयबद्धता बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से स्टेशन और ट्रेन की व्यवस्था पर निगरानी रखी जा रही है. भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त वाणिज्य कर्मचारी और जीआरपी तथा रेल सुरक्षा बल के जवान भी तैनात किए गए हैं.

रेलवे ने अब तक 54 लाख यात्रियों को पहुंचाया गंतव्य तकवरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि 3 नवंबर को रेलवे ने 188 से अधिक विशेष गाड़ियां चलाईं और 4 नवंबर को 185 विशेष गाड़ियों का संचालन किया गया. कोटा होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों के जरिए रेलवे अब तक लगभग 54 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा चुका है. प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं.

विशेष ट्रेनों का विवरण – 4 नवंबर से संचालितरोहित मालवीय के अनुसार, 4 नवंबर को कोटा होकर गुजरने वाली प्रमुख विशेष गाड़ियां निम्नलिखित हैं:

– 04078 आनंद विहार-पटना एक्सप्रेस– 04032 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस– 04058 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस– 02246 निजामुद्दीन-पटना एक्सप्रेस– 04526 सरहिंद-सहरसा एक्सप्रेस– 02270 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस– 01009 लोकमान्य तिलक-दानापुर एक्सप्रेस– 01205 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस– 02832 भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस– 08520 विशाखापट्टनम-दानापुर एक्सप्रेस– 01481 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस– 01143 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर– 01025 दादर-बल्लिया एक्सप्रेस– 02398 आनंद विहार-गया एक्सप्रेस– 02394 नई दिल्ली-पटना एक्सप्रेस– 03256 आनंद विहार-पटना एक्सप्रेस– 03258 आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस– 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस– 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस– 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस– 03131 सियालदह-गोरखपुर एक्सप्रेस– 03414 नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस– 03502 कटिहार-आसनसोल एक्सप्रेस– 03504 पटना-आसनसोल एक्सप्रेस– 03045 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस– 03511 आसनसोल-पटना एक्सप्रेस– 05186 यशवंतपुर-छपरा एक्सप्रेस– 05114 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-छपरा एक्सप्रेस– 05194 एमसी तुसार महाजन-छपरा एक्सप्रेस– 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस– 05743 कटिहार-छपरा एक्सप्रेस– 05744 छपरा-कटिहार एक्सप्रेस

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि विशेष ट्रेनों के समय और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी समय-समय पर लेते रहें ताकि यात्रा सुविधाजनक हो सके.

Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 18:44 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj