National
Chhattisgarh assembly election result Know the 10 main reasons for Congress defeat | भूपेश बघेल बना रहे थे रामपथ, महादेव ने बदली बाजी, जानें कांग्रेस की हार के 10 प्रमुख कारण

नई दिल्लीPublished: Dec 03, 2023 04:52:11 pm
chhattisgarh assembly election result: छत्तीसगढ़ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को करारी हार देकर प्रचंड जीत हासिल की है। आइए जानते हैं कांग्रेस की हार के क्या प्रमुख कारण रहे।
chhattishgarh election: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के वोटों की काउंटिंग जारी है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी जीत अपने पाले में कर चुकी है। छत्तीसगढ़ की कुल 90 में से भाजपा ने 55 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि 35 सीटों पर बढ़त के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर है।हालांकि चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की थी। आइए कांग्रेस की कारारी हार के दस बड़े कारण जानते हैं।