मार्केट में छाया ‘पुष्पा’ का क्रैज़, बॉलीवुड ने सेट किया हथौड़ा और कुल्हाड़ी पिचकारियों का ट्रेंड

Last Updated:March 11, 2025, 16:22 IST
उदयपुर में होली के त्योहार पर ‘पुष्पा’ फिल्म से प्रेरित हथौड़ा और कुल्हाड़ी पिचकारियां बच्चों में लोकप्रिय हो रही हैं. दिल्ली से मंगवाई गई इन पिचकारियों की बाजारों में भारी मांग है.X
होली पर पुष्पा फिल्म की कुल्हाड़ी और हथौड़ा से बरसेगा रंग
हाइलाइट्स
उदयपुर में होली पर ‘पुष्पा’ थीम पिचकारियों का क्रेज बढ़ा.दिल्ली से मंगवाई गई पिचकारियों की बाजारों में भारी मांग.बच्चों के साथ-साथ बड़े भी नई डिजाइनों की पिचकारियों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
निशा राठौड़/उदयपुर. होली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है. रंगों और गुलाल से सजे बाजारों में इस बार खास तरह की पिचकारियां लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. हर साल नए-नए प्रयोगों के जरिए बच्चों के लिए खास पिचकारियां बनाई जाती हैं और इस बार सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ से प्रेरित हथौड़ा और कुल्हाड़ी पिचकारी काफी चर्चा में है.
बच्चों को लुभा रही अनोखी पिचकारियांबाजारों में अलग-अलग डिजाइनों की पिचकारियां मौजूद हैं, लेकिन इस बार फिल्मी थीम पर आधारित पिचकारियां सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं. उदयपुर के बाजारों में खरीदारी करने आए बच्चों और उनके माता-पिता के बीच ‘पुष्पा’ फिल्म के कुल्हाड़ी और हथौड़ा पिचकारी की काफी मांग देखी जा रही है. इसके अलावा, धार्मिक थीम पर बनी भगवान शंकर के त्रिशूल जैसी पिचकारी भी काफी पसंद की जा रही है. दिल्ली के होलसेल बाजारों से आए व्यापारियों ने इस बार इन पिचकारियों को लेकर नया प्रयोग किया है, जो सफल होता दिख रहा है.
दिल्ली से आई अनोखी पिचकारियांउदयपुर के व्यापारियों ने दिल्ली से इन अनूठी पिचकारियों को मंगवाया है. उन्होंने बताया कि हर साल बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए नए-नए डिजाइन की पिचकारियां बाजार में लाई जाती हैं. इस बार फिल्म ‘पुष्पा’ की लोकप्रियता को देखते हुए हथौड़ा और कुल्हाड़ी के आकार की प्रेशर पिचकारी तैयार की गई है, जो बच्चों को खूब भा रही है. जब बच्चे बाजार में इन अनोखी पिचकारियों को देखते हैं, तो वे अपने माता-पिता से इन्हें खरीदने की जिद करने लगते हैं. इन पिचकारियों की खासियत यह है कि ये न केवल देखने में आकर्षक हैं, बल्कि प्रेशर टेक्नोलॉजी की मदद से पानी भी दूर तक फेंक सकती हैं.
हर साल आते हैं नए डिजाइनहोली का त्योहार सिर्फ रंगों तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के लिए पिचकारी का विशेष क्रेज रहता है. हर साल बाजारों में नई-नई आकृतियों वाली पिचकारियां देखने को मिलती हैं. इस बार ‘पुष्पा’ थीम के हथौड़े और कुल्हाड़ी के अलावा, गन, कार्टून कैरेक्टर और वाटर बैग वाली पिचकारियां भी बाजार में उपलब्ध हैं. व्यापारियों का कहना है कि हर साल बच्चों को लुभाने के लिए पिचकारियों की डिजाइन में नए-नए प्रयोग किए जाते हैं. इस बार फिल्मी थीम को अपनाया गया है, जिससे बाजार में पिचकारियों की मांग और ज्यादा बढ़ गई है.
बाजारों में दिख रही भारी मांगउदयपुर के शक्ति नगर, बापू बाजार, सुरजपोल और हाथीपोल जैसे प्रमुख बाजारों में इन पिचकारियों की खूब बिक्री हो रही है. दुकानदारों का कहना है कि जैसे-जैसे होली नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इन पिचकारियों की मांग और ज्यादा बढ़ रही है. बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इन नई डिजाइनों की पिचकारियों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. माता-पिता अपने बच्चों के लिए न केवल इन पिचकारियों को खरीद रहे हैं, बल्कि इनसे खुद भी होली खेलने का मन बना रहे हैं.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 11, 2025, 16:22 IST
homerajasthan
मार्केट में छाया ‘पुष्पा’ का क्रैज़, बॉलीवुड ने सेट किया हथौड़ा पिचकारी ट्रेंड