चिया सीड्स सर्दी में सुपरफूड, उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करें.

Last Updated:December 14, 2025, 18:58 IST
चिया सीड्स सिर्फ पानी में भिगोकर पीने तक सीमित नहीं हैं, इन्हें स्मूदी, दूध, ओट्स, दलिया, दही, फ्रूट सलाद या घर में बनी एनर्जी बार्स में शामिल करके टेस्टी और न्यूट्रिशियस तरीके से खाया जा सकता है. ये आपके भोजन को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ पोषण भी बढ़ाते हैं.
सर्दी के मौसम में चिया सीड्स किसी पावरफुल सुपरफूड से कम नहीं हैं, इसमें मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज़ उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करती हैं. यह शरीर के अंदरूनी इंफ्लेमेशन को कम करती हैं, जिससे कोशिकाओं को होने वाला नुकसान धीमा हो जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. प्रिया वर्मा के अनुसार, चिया सीड्स सिर्फ वजन घटाने में ही नहीं, बल्कि लंबी और हेल्दी उम्र के लिए भी फायदेमंद हैं. इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जिसका सीधा असर स्किन पर दिखता है और त्वचा जवां और हेल्दी बनी रहती है.

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, चिया सीड्स के एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों के कारण उम्र बढ़ने के साथ होने वाली समस्याओं को कम करते हैं. चिया सीड्स में मौजूद तत्व इस इंफ्लेमेशन को कंट्रोल करते हैं. इसके अलावा, ये सेल्स को डैमेज होने से बचाते हैं, स्किन की इलास्टिसिटी को सपोर्ट करते हैं और शरीर के अंदरूनी अंगों को हेल्दी रखते हैं. इस तरह, यह नेचुरल तरीके से बुढ़ापे की रफ्तार को धीमा करने में मदद करता है.

चिया सीड्स को सही तरीके से खाना बहुत जरूरी है. इन्हें कच्चा खाने की बजाय हमेशा भिगोकर ही इस्तेमाल करना चाहिए. सबसे आसान तरीका यह है कि रातभर 1 चम्मच चिया सीड्स को 1 गिलास पानी में भिगोकर रख दें. सुबह तक ये जेल जैसी बन जाएंगी, इस पानी को आप सीधे पी सकते हैं. इससे शरीर को इनके पोषक तत्व आसानी से मिल जाते हैं और पाचन भी अच्छा रहता है.
Add as Preferred Source on Google

उन्होंने बताया कि चिया सीड्स के छोटे स्टेप से करें, इसे अपनी डेली रूटीन में शामिल करना आसान और सस्टेनेबल है. बस एक चीज याद रखें की चिया सीड्स की क्वालिटी मैटर्स करती है. हमेशा ऑर्गेनिक और प्रीमियम क्वालिटी के चिया सीड्स ही चुनें. इनका सही तरीका यही है कि रोजाना सिर्फ 1 से 2 चम्मच को जरूर भिगोकर खाएं. इसे किसी भी डिश में आसानी से ऐड करें और लगातार उपयोग करते रहें. लंबे समय में आपको अपनी एनर्जी, स्किन हेल्थ और ओवरऑल वेलनेस में खुद ब खुद फर्क नजर आने लगेगा.

सिर्फ पानी में भिगोकर पीना बोरिंग लगे, तो चिया सीड्स को अपनी डाइट में शामिल करने के कई टेस्टी तरीके हैं. आप इन्हें भिगोकर अपनी सुबह की स्मूदी या दूध में मिला सकते हैं, नाश्ते में ओट्स, दलिया या दही के साथ टॉपिंग के रूप में डालें. इन्हें फ्रूट सलाद में स्प्रिंकल किया जा सकता है या घर में बनी चिक्की या एनर्जी बार्स में शामिल किया जा सकता है, इससे टेस्ट और न्यूट्रिशन दोनों बढ़ जाएंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 14, 2025, 18:58 IST
homelifestyle
किसी पावरफुल सुपरफूड से कम नहीं ये बीज,अनगिनत है फायदे!



