ChatGPT और Sora मिलकर बना रहे हैं पर्सनल Christmas वीडियो, दोस्तों को भेजकर दें सरप्राइज़, ये है तरीका

Last Updated:December 21, 2025, 12:39 IST
ओपेन एआई CEO Sam Altman ने ChatGPT यूज़र्स को क्रिसमस पर खास तोहफा दिया है. गिफ्ट Emoji भेजने पर ChatGPT, Sora की मदद से एक पर्सनल सैंटा वीडियो बना रहा है. जानिए ये हिडेन जादुई फीचर कैसे काम करता है…
फोटो: Sora ChatGPT.
क्रिसमस से ठीक पहले OpenAI ने ChatGPT यूज़र्स को एक मज़ेदार और अनोखा सरप्राइज़ दिया है. इस बार कोई नया अपडेट या फीचर लिस्ट नहीं, बल्कि एक छिपा हुआ क्रिसमस ईस्टर एग, जो सिर्फ एक ईमोजी भेजने से एक्टिव हो जाता है. ओपेनAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लोगों से ChatGPT में सिर्फ एक ईमोजी ट्राय करने को कहा. इसके बाद यूज़र्स ने जब गिफ्ट emoji भेजा, तो एक खास क्रिसमस फीचर सामने आया.
जब कोई यूज़र चैटजीपीटी को गिफ्ट ईमोजी भेजता है, तो चैटबॉट सबसे पहले उससे एक सेल्फी अपलोड करने या कैमरे से फोटो लेने के लिए कहता है. इसके बाद यह रिक्वेस्ट OpenAI के वीडियो जनरेशन टूल Sora को भेज दी जाती है. Sora यूज़र की जानकारी और पिछले चैट अनुभव के आधार पर एक छोटा सा पर्सनलाइज्ड क्रिसमस वीडियो तैयार करता है.
इस वीडियो में खुद सैंटा क्लॉस दिखाई देते हैं, जो यूज़र के पूरे साल के व्यवहार पर मज़ेदार अंदाज़ में फैसला सुनाते हैं. अगर सैंटा खुश होते हैं, तो वे यूज़र को अच्छा बच्चा बताते हैं और उसकी पसंद का गिफ्ट दिखाते हैं. वहीं, अगर सैंटा शरारती मूड में होते हैं, तो वे यूज़र को ‘naughty’ घोषित कर देते हैं और मज़ाक में कोई बेकार सा तोहफा दे देते हैं. दिलचस्प बात यह है कि यूज़र को वीडियो के कंटेंट पर कोई कंट्रोल नहीं मिलता, सब कुछ सोरा खुद तय करता है.
एक अकाउंट पर सिर्फ एक वीडियोफिलहाल यह फीचर हर अकाउंट के लिए सिर्फ एक बार ही काम करता है. दोबारा नया चैट शुरू करने पर वही पुराना वीडियो दिखता है. कुछ यूज़र्स का कहना है कि संता या क्रिस्मस ट्री जैसे दूसरे क्रिसमस ईमोजी भेजने पर भी यही फीचर एक्टिव हो जाता है.
ये फेस्टिव एक्सपेरिमेंट दिखाता है कि OpenAI कैसे चैट, इमेज और वीडियो AI को एक साथ जोड़कर नए इंटरैक्टिव एक्सपीरिएंस बना रहा है. भले ही ये फीचर सीमित समय के लिए हो, लेकिन क्रिसमस के मौके पर चैटजीपीटी को और भी मज़ेदार बना देता है.
About the AuthorAfreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 21, 2025, 12:39 IST
hometech
ChatGPT और Sora मिलकर बना रहे हैं Christmas वीडियो, Emoji से शुरू होगा जादू



