Chief Minister Appealed People To Postpone Marriages – मुख्यमंत्री ने लोगों से फिलहाल शादियां टालने की अपील की

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को ट्वीट करके कोरोना की इस भयावह दूसरी वेव के दौरान लोगों से शादियां टालने की अपील की। गहलोत ने कहा कि जिन लोगों की शादियां हैं उनसे अपील है कि फिलहाल अपनी शादी टाल दें।

जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को ट्वीट करके कोरोना की इस भयावह दूसरी वेव के दौरान लोगों से शादियां टालने की अपील की। गहलोत ने कहा कि जिन लोगों की शादियां हैं उनसे अपील है कि फिलहाल अपनी शादी टाल दें। अभी शादी में खुशियों से अधिक कोविड की चिन्ता लगी रहेगी। इस महामारी पर विजय पाने के लिए कोविड संक्रमण की चैन को तोड़ना जरूरी है जो शादी में आने वाली भीड़ से संभव नहीं होगा। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से फिर से सभी के लिए निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाने की घोषणा करने निवेदन करते हुए कहा कि अमेरिका जैसे पूंजीपति देश ने भी अमीरों सहित सभी को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाई है जिससे टीकाकरण अभियान की सफलता सुनिश्चित हो जाती है। गहलोत ने कहा कि हमारे देश में बचपन से लेकर बड़े होने तक बीसीजी, पोलियो, हेपिटाइटिस बी, पेंटावेलेंट, रोटावाइरस, मीजल्स, रूबेला, जापानी बुखार, डीपीटी, टिटनेस और न्यूमोकोकल वैक्सीन समेत 12 टीके निशुल्क लगाए जाते हैं। इसी का परिणाम है कि अधिकाधिक बच्चे इन बीमारियों से सुरक्षित हो पाते हैं। ऐसे में 18 साल से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना की फ्री वैक्सीन उपलब्ध करवाने की पीएम मोदी घोषणा करें ताकि जल्द से जल्द एवं अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लग सके।