Chief Minister Ashok Gehlot on a tour of tribal area today | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज आदिवासी अंचल के दौरे पर, पाटीदार समाज के महासम्मेलन में करेंगे शिरकत
डूंगरपुर के सागवाड़ा में गुजराती पार्टी समाज का है आज महासम्मेलन, बांसवाड़ा- डूंगरपुर में प्रभावशाली है गुजराती पाटीदार समाज
जयपुर
Published: April 24, 2022 11:29:58 am
जयपुर। प्रदेश में डेढ़ साल के बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रदेश कांग्रेस ने अभी से शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी दौरे शुरू कर दिए हैं। हाल ही में मारवाड़ के कई जिलों में दौरे करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज आदिवासी अंचल के कई जिलों में दौरे करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज आदिवासी अंचल के दौरे पर हैं।
ashok gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे को कांग्रेस की चुनावी तैयारियों के तौर पर भी देखा जा रहा है। सीएम गहलोत आज डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में गुजराती पाटीदार समाज के महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन सागवाड़ा तहसील के ज्ञानपुर गांव में आयोजित होने जा रहा है।
बांसवाड़ा और डूंगरपुर में पाटीदार समाज काफी प्रभावशाली भूमिका में है आज होने वाले महासम्मेलन में गुजरात से भी बड़ी संख्या में पाटीदार समाज के लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इस नाते माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डूंगरपुर-बांसवाड़ा के पाटीदार समाज के जरिए सीएम गहलोत इस साल नवंबर में गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी गुजरात के पाटीदार समाज को साधने का प्रयास करेंगे। वैसे भी डूंगरपुर-बांसवाड़ा गुजरात से सटे जिले हैं।
बीटीपी के गढ़ में है मुख्यमंत्री की सभा
दरअसल आज डूंगरपुर की जिस सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पाटीदार समाज का महासम्मेलन होने वाला है। सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को बीटीपी का गढ़ माना जाता है और सागवाड़ा से विधायक में बीटीपी के हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पाटीदार समाज के महासम्मेलन के जरिए बीटीपी के गढ़ में भी सेंध लगाने का प्रयास करेंगे।
इसके अलावा आदिवासी अंचल में में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस महासम्मेलन के जरिए चुनावी तैयारियों का श्री गणेश करेंगे। आदिवासी अंचल के चार जिलों बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़ की 19 विधानसभा सीटों में से 16 सीटें आदिवासियों के लिए रिजर्व हैं। 19 में से 8 सीटों पर कांग्रेस 8 पर बीजेपी, 2 सीटों पर बीटीपी और एक सीट पर निर्दलीय का कब्जा है।
अगली खबर