Rajasthan
Chief Minister Gehlot’s big statement regarding Sachin Pilot | सीएम गहलोत का बयान, पायलट पार्टी में हैं तो मिलकर काम करेंगे, आलाकमान तय करेगा भूमिका
जयपुरPublished: May 30, 2023 05:38:24 pm
Rajasthan political crisis: सीएम गहलोत ने दिल्ली में कहा, मेरे लिए अब पद मायने नहीं रखते हैं
जयपुर। Rajasthan political crisis: गहलोत कैंप और पायलट कैंप के बीच पार्टी हाईकमान की ओर से किए गए सुलह के प्रयासों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट की भूमिका के सवाल पर कहा कि अगर सचिन पायलट पार्टी में है तो मिलकर काम करेंगे, सभी के प्रयासों से ही सरकार रिपीट होगी। सीएम गहलोत ने जयपुर लौटने से पहले दिल्ली में मीडिया से कहा कि उनकी(पायलट) क्या भूमिका रहेगी यह आलाकमान तय करेगा। आलाकमान का फैसला मानना ही पड़ता है।