Entertainment
उई अम्मा… गाने पर इस बच्ची के जबरदस्त डांस पर फिदा हुए लोग

उई अम्मा गाने पर आज कल खूब रील बन रहे हैं. इसी बीच एक छोटी सी बच्ची ने इस गाने पर ऐसा डांस किया है कि लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है.