मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2024: पशुपालकों के लिए आर्थिक सुरक्षा

Last Updated:March 25, 2025, 14:20 IST
Chief Minister Mangala Animal Insurance Scheme: राजस्थान में पशुपालकों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत पशुओं का 5-5 लाख तक का बीमा किया जाएगा.
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना… आवेदन की अंतिम तिथि
हाइलाइट्स
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना शुरू की गई.आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है.लॉटरी सिस्टम से पशुपालकों का चयन होगा.
जालोर. राजस्थान सरकार द्वारा पशुपालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके अमूल्य पशुधन का बीमा कर पशुपालकों को वित्तीय सुरक्षा, आर्थिक सुदृढ़ीकरण प्रदान किए जाने के लिए वित्तीय साल 2024-25 में बजट घोषणा के तहत मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना प्रारंभ की गई है जिसके तहत प्रदेश में 5-5 लाख दुधारू गाय, भैंस 5-5 लाख, भेड़, बकरी और 1 लाख उष्ट्र वंशीय पशु (ऊंट) का बीमा किया जाएगा. इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी निर्धारित की गई है.
इस योजना में गाय, भैंस और ऊंट के लिए 40,000 रुपए और भेड़-बकरी (मादा) के लिए 4,000 रुपए का बीमा कवरेज मिलेगा. सरकार ने इस योजना के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. यदि आवेदन अधिक संख्या में प्राप्त होते हैं, तो लॉटरी सिस्टम के माध्यम से चयन किया जाएगा.
इन्हें मिलेगा लाभइस योजना का लाभ गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक, लखपति दीदी योजना के लाभार्थी और जन आधार कार्ड धारक पशुपालकों को मिलेगा. प्रत्येक लाभार्थी अधिकतम 2 दुधारू पशु (गाय, भैंस या दोनों), 10 बकरियां, 10 भेड़ और 1 ऊंट का बीमा मुफ्त करवा सकता है.
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजजन आधार कार्ड, पशुपालक एवं पशु के साथ फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, गोपाल कार्ड/लखपति दीदी कार्ड , पशुओं के टैग नंबर.
ऐसे करें आवेदनपशुपालक मोबाइल ऐप (MMPBY), वेब पोर्टल (https://mmpby.rajasthan.gov.in) या ई-मित्र केंद्र के माध्यम से 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. यह योजना राज्य के पशुपालकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है.
इस योजना का मुख्य उद्देश्यपशुपालकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना और पशुधन की हानि की स्थिति में उन्हें आर्थिक सहायता देना है. पशुपालन राजस्थान की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और यह योजना उन किसानों और पशुपालकों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, जो अपने पशुओं पर निर्भर रहते हैं. सरकार द्वारा इस योजना को लागू करने से पशुपालकों को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपने पशुओं का बीमा कराने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें आपदा या बीमारी के समय आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 14:20 IST
homeagriculture
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना: लॉटरी सिस्टम से होगा चयन, 5 लाख का होगा बीमा