जोधपुर में अमित शाह का दौरा, मुख्यमंत्री ने एयरफोर्स स्टेशन पर किया स्वागत, सुरक्षा सख्त

जोधपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जोधपुर आगमन पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर अगवानी की. एयरफोर्स स्टेशन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वागत किया. इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, जीव-जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई, शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, पूर्व राज्यमंत्री प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व राज्य मंत्री मेघराज लोहिया, राजेंद्र पालीवाल, त्रिभुवन सिंह भाटी, ज्योति ज्याणी, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे.
अमित शाह के जोधपुर दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पुलिस आयुक्त, डीसीपी पश्चिम व पूर्व, डीसीपी ट्रैफिक और एडीसीपी मुख्यालय के निर्देशन में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. यातायात नियंत्रण, वीवीआईपी रूट की सुरक्षा और किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.
अमित शाह के दौरे में हाई-टेक सुरक्षा तंत्र की तैनाती
सुरक्षा प्रबंधन में नवीनतम तकनीक का भी उपयोग किया गया है. निगरानी कैमरे, ड्रोन और मोबाइल पेट्रोलिंग टीमों की मदद से मंत्री के दौरे पर कड़ी नजर रखी जा रही है. प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें. प्रशासन का कहना है कि इन सघन इंतजामों से न केवल वीवीआईपी सुरक्षा सुनिश्चित होती है, बल्कि आमजन की सुविधा और सुरक्षा भी बनी रहती है.
बीएसएफ कैंप से पॉलिटेक्निक कॉलेज तक में है कार्यक्रम
गौरतलब है कि शनिवार, 10 जनवरी को प्रातः 11.25 बजे अमित शाह बीएसएफ कैंप से प्रस्थान कर पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. यहां प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम उपरांत श्री शाह दोपहर 1.15 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान से बीएसएफ कैंप पहुंचेंगे, जहां 1.15 बजे से 2.00 बजे तक उनका कार्यक्रम आरक्षित रहेगा. इसके बाद वे दोपहर 2.15 बजे जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचकर 2.20 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.



