Entertainment
पद्मिनी कोल्हापुरे का हीरो, बैक टू बैक दी कभी 8 हिट फिल्में, ऐसा डूबा करियर

एक्टिंग की दुनिया जितनी चमकदार लगती है, उतना ही धुंधला संघर्ष की दुनिया का अंधेरा भी होता है. कई एक्टर ऐसे हैं जो संघर्ष की धूप में तपकर सोने की तरह चमके. लेकिन कुछ एक्टर ऐसे भी हैं जो अर्श की दुनिया से फर्श पर आ गिरे और गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो गए.