Child Right Commission Seprate 15 District Covid Care Centre – बाल आयोग की पहल: 15 जिलों में बच्चों के लिए अलग कोविड केयर सेंटर तैयार

आयोग को मिला भवन, दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर अध्यक्ष बेनीवाल ने दी जानकारी

जयपुर। कोविड—19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दखल प्रदेश के करीब 15 जिलों में बच्चों के लिए अलग कोविड केयर सेंटर तैयार हो गए हैं। इसके अलावा कोविड के कारण मां—बाप खो चुके करीब 800 बच्चों को राज्य सरकार की योजना का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है।
आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने अपना दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर गुरुवार को मीडिया को यह जानकारी दी। इससे पहले बच्चों के हाथों जयपुर के झालाना संस्थानिक परिसर स्थित आयोग भवन का उदघाटन करवाया। इस मौके पर आयोग अध्यक्ष बेनीवाल को बच्चों ने स्वयं तैयार किया बधाई पत्र भी सौंपा। अब तक आयोग के पास अपना भवन नहीं था। आयोग की ओर से एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया। बेनीवाल ने बताया कि बच्चों के लिए तैयार कोविड केयर सेंटरों में सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है और बाकी जिलों में जल्द सेंटर तैयार करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड के कारण मां—बाप खो चुके बच्चों को राज्य सरकार की योजना लाभ मिलने तक पालनहार योजना से जोड़ा गया है और कुछ बच्चों को भामाशाहों से लाभ दिलाया।
बच्चों के लिए अन्य प्रमुख पहल
— समस्या समाधान के लिए उम्मीद हेल्पलाइन (0141—4932233) की स्थापना।
— विद्यालयों में शिकायत पेटी की सुविधा।
— आयोग आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारम्भ
— कोविड से मां—बाप खोने वाले बच्चे चिन्हित करवाने की पहल
— बाल सुधार गृह व पुनर्वास केन्द्रों पर कार्यरत कर्मचारियों का वैक्सीनेशन
— पोक्सो व जे जे एक्ट के मामलों में जल्दी चालान पेश कराने को पुलिस से सम्पर्क
— दुष्कर्म पीड़ित बालिका और उसके परिवार को सुरक्षा के लिए निर्देश दिए
— बच्चों में कोविड जागरुकता व कोविड से सुरक्षा के लिए पूछे डॉक्टर से आॅनलाइन कार्यक्रम
— लॉकडाउन के दौरान स्कूली बालिकाओं को नि:शुल्क सैनेटरी नेपकिन दिलाए
— बालश्रम रोकने के लिए सभी जिलों में टास्क फोर्स का गठन
— प्रदेशभर में ग्राम व ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समितियों का गठन