Board’s Annual Budget And Annual Accounts Approved – मंडल का वार्षिक बजट एवं वार्षिक लेखे अनुमोदित

पाठयपुस्तक मंडल की शासी परिषद की 97वीं बैठक आयोजित

जयपुर।
शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को पाठयपुस्तक मंडल की शासी परिषद की बैठक में राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल का वार्षिक बजट एवं वार्षिक लेखे अनुमोदित किए। मंडल के समिति कक्ष में आयोजित परिषद की ९७वीं बैठक में उन्होंने विभाग को आगामी सत्र के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर पुस्तकों के टेंडर जारी कर अप्रैल तक पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मंडल में रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। डोटासरा ने पाठ्य पुस्तक मंडल के कार्यों की समीक्षा करते हुए डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को तेज करने के दिशा निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी, संयुक्त शासन सचिव, वित्त विभाग हेमपुष्पा शर्मा समेत विभिन्न विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे।
जयपुर की दीप्ति शर्मा बनी विजेता
दि लिटरेरी मिरर के दि लिट् डिजिटल अवॉड्र्स 2021
दि लिटरेरी मिरर पत्रिका की ओर से आयोजित किए गए दि लिट् दिगीतक अवॉड्र्स 2021 द्वितीय संस्करण में जयपुर की रहने वाले दीप्ति शर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह अवॉर्ड शो का दूसरा एडिशन है जिसमें विजेता को 50,000 कैश प्राइज दिया गया। फस्र्ट रनरअप को 30,000 और सेकंड रनरअप को 20,000 की नकद राशि दी गई। दीप्ति के उपन्यास लिटेनि ऑफ वूज को जूरी मेंबर्स ने पहले स्थान के लिए चयनित किया। यह दीप्ति की पहली पुस्तक थी। दीप्ति की इस उपलब्धि पर घर में खुशी का माहौल है। उन्होंने माता पिता को अपनी इस सफलता का श्रेय दिया है। दीप्ति के पिता डॉ. सीपी शर्मा संस्कृत शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य पद पर तथा माता गीता शर्मा शिक्षिका हैं।