‘बच्चे 2 नहीं 4 अच्छे…’ RSS नेता का बड़ा बयान, कहा- 2047 में हमें बुड्ढों का देश नहीं बनना
हाइलाइट्स
आरएसएस नेता सतीश कुमार ने कहा कि छोटा नहीं बड़ा और सुखी परिवार चाहिए.आरएसएस नेता सतीश कुमार ने कहा कि 2047 में जब भारत विकसित देश होगा, जब बुड्ढों का देश नहीं चाहिए.
जयपुरः एक तरफ जहां देश भर में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग तेज है तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वयं संघ के नेता ने अधि बच्चे पैदा करने की बात को सही ठहराया है. संघ के वरिष्ठ प्रचारक सतीश कुमार ने कहा, ‘आज बच्चे दो ही अच्छे नहीं हैं, बल्कि तीन या चार बच्चे अच्छे हैं. जयपुर में स्वदेश जागरण मंच के एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छोटा नहीं बड़ा और सुखी परिवार होना चाहिए. अब दो नहीं बल्कि ज्यादा बच्चे पैदा करने की जरूरत है. मैं ये बात शोध के आधार पर बोल रहा हूं. इसके लिए स्वदेशी संस्थान ने 2 बड़े शोध किए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘4 बच्चों को लेकर स्वदेशी संस्थान ने दुनिया के देशों की स्टडी की है. 2047 तक देश में युवाओं की संख्या ज्यादा होनी चाहिए. 2047 में हम सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे. इसके लिए हमें देश में युवाओं की संख्या बढ़ानी होगी.’
सतीश कुमार ने कहा, ‘हम 2047 में विकसित भारत बनेंगे, तब बुड्ढों का देश बनकर नहीं जाना. बल्कि युवा एवं गतिमान जनसंख्या के साथ जाना है.’ बता दें कि इससे पहले आरएसएस के बड़े नेता इंद्रेश कुमार ने बीजेपी के कम सीटों पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि ऐसा अहंकार के चलते हुआ है. भगवान राम सबके साथ न्याय करते हैं. जिन लोगों ने राम की भक्ति की थी. लेकिन उनमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया, नतीजा यह हुआ कि जो शक्ति मिलनी चाहिए थी, भगवान ने अहंकार की वजह से उसे रोक दिया.
हालांकि अपने इस बयान को लेकर कुछ घंटों में उन्होंने यू-टर्न ले लिया. उन्होंने कहा कि राम भक्त के विरोधी सत्ता से बाहर हैं. राम भक्त सत्ता में हैं. देश प्रगति कर रहा है, तेजी से आगे भी बढ़ रहा है. यह सत्य है कि जिन्होंने राम का विरोध किया और कहा कि राम भक्त सत्ता में नहीं आएंगे. वह सत्ता से बाहर हो गए हैं, जिसने राम की भक्ति की वो आज सत्ता में हैं.
Tags: Jaipur news, RSS chief
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 07:09 IST