Jagjit Singh Birthday Special Story Born in Sriganganagar of Rajasthan on border of India Pakistan rjsr

श्रीगंगानगर. गजल गायक जगजीत सिंह (Jagjit Singh) की आज 81वीं जयंती है. देश ही नहीं बल्कि विश्वभर में अपनी गायकी के लिए प्रसिद्ध हुए गजल सम्राट (Ghazal Samrat) पद्मश्री जगजीत सिंह की गाई हुई गजलें बहुत पहले की हिन्दुस्तान सरहदें लांघ गई थी. जगजीत सिंह का जन्म भी भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) की सरहद पर स्थित श्रीगंगानगर जिले (Sriganganagar) में हुआ था. श्रीगंगानगर के सिविल लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर G-25 में आज से ठीक 81 साल पहले गजल सम्राट जगजीत सिंह का जन्म हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी श्रीगंगानगर में ही हुई थी. जगजीत सिंह के पिता यहां सरकारी नौकरी में थे.
जगजीत सिंह का जहां जन्म हुआ वह आवास आज एक सरकारी क्वार्टर है. वहां सरकारी सेवाओं में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारी रहते हैं. श्रीगंगानगर के सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास G-25 में निवास करने वाला परिवार भी काफी फक्र महसूस करता है कि यहीं पर गजल सम्राट जगजीत सिंह का जन्म हुआ था. यहां आते-जाते लोग भी कई बार इस सरकारी क्वार्टर को देखकर रुक जाते हैं. भले ही जगजीत सिंह के परिवार ने बरसों पहले इस क्वार्टर का छोड़ दिया हो लेकिन उनका नाम आज भी इससे जुड़ा हुआ है.
प्रशंसकों में है इस बात की पीड़ा
हालांकि श्रीगंगानगर के संगीत प्रेमियों के साथ-साथ उनके प्रशंसकों में इस बात की पीड़ा जरूर है कि अपनी गजल गायकी के जरिए देश विदेश में नाम कमाने वाले और भारत का मान बढ़ाने वाले गजल सम्राट जगजीत सिंह की याद में उनके जन्म स्थान श्रीगंगानगर में कोई स्मारक नहीं है. यहां के संगीत प्रेमियों और उनके प्रशंसकों की इच्छा है की गजल सम्राट जगजीत सिंह की याद में श्रीगंगानगर में कोई स्मारक बनाया जाए ताकि उनके प्रशंसकों के साथ साथ आने वाली पीढ़ी भी उनके बारे में और बेहतर तरीके से जान सके.
आज धूमधाम से मनाया जायेगा जन्म
श्रीगंगानगर में पैदा हुए गजल सम्राट जगजीत सिंह का जन्मदिन यहां के वाशिंदों की ओर से धूमधाम से मनाया जा रहा है. श्रीगंगानगर के संगीत प्रेमियों और उनके प्रशंसकों के द्वारा गजल सम्राट जगजीत सिंह के द्वारा गाई हुई गजलों को गाकर और सुनाकर उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है. सिविल लाइंस स्थित सरकारी क्वार्टर G-25 जहां उनका जन्म हुआ वहां भी आज देर शाम संगीत प्रेमियों के द्वारा केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया जाएगा.
आपके शहर से (श्रीगंगानगर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jagjit Singh, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Sriganganagar news