Rajasthan
Children message to save heritage, classical music presentation | देश की धरोहर को बचाने का बच्चे देंगे संदेश, भारतीय शास्त्रीय संगीत से करेंगे मोहित

जयपुरPublished: Nov 08, 2023 06:28:30 pm
जवाहर कला केंद्र जयपुर में 18 नवंबर को होगा कार्यक्रम आयोजित, 19 नवंबर को बच्चे कलात्मक परिधानों के साथ स्टेज पर उतरेंगे, इसी शृंखला में तीन दिन की कला प्रदर्शनी भी होगी
देश की धरोहर को बचाने का बच्चे देंगे संदेश, भारतीय शास्त्रीय संगीत से करेंगे मोहित
जयपुर। “जब हम कहते हैं कि तुम बच्चे हो, तो वो कहते हैं, हम किसी से कम नहीं’, बच्चों की यह बात सच होने जा रही है क्रीआर हेरिटेज शो के माध्यम से। क्रीआर फाउंडेशन की ओर से जवाहर कला केंद्र (Jawahar Kala Kendra) के मंच पर 18 नवंबर से लगभग ढाई सौ बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।