Children of Mahatma Gandhi Model School will learn new technology, robotic lab will be established – News18 हिंदी

पीयूष पाठक/अलवर. अब अलवर के महात्मा गांधी स्कूलों के बच्चे भी हाईटेक तकनीक का उपयोग कर कुछ नया करेंगे. शिक्षा विभाग द्वारा जिले के 8 महात्मा गांधी मॉडल स्कूलों में रोबोटिक लैब स्थापित की जा रही हैं. बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षकों को बी ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है.
रोबोटिक लैब के लाभ
नए प्रयोग: विज्ञान वर्ग के बच्चे लैब में नए प्रयोग कर सकेंगे और रोबोटिक्स की दुनिया का अनुभव कर सकेंगे.
टेक्नोलॉजी का ज्ञान: बच्चों को टेक्नोलॉजी के युग में रोबोटिक लैब एक अच्छा अनुभव प्रदान करेगी. इससे उनकी सोच विकसित हो सकेगी और विज्ञान में रुझान बढ़ेगा.
कौशल विकास: लैब में 3D प्रिंटर, ड्रोन, प्रोजेक्ट स्टैंप किट, रोबो कार किट सहित 99 तरह के उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. इन उपकरणों का उपयोग करके बच्चे रोबोटिक आइटम बनाना सीखेंगे और इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग से जुड़े सेंसरों की जानकारी प्राप्त करेंगे.
स्कूलों में स्थापना
रामपुर और रामगढ़ में रोबोटिक लैब स्थापित हो चुकी है.
आने वाले समय में यह लैब सभी स्कूलों में स्थापित हो जाएंगे.
.
Tags: Alwar News, Bihar News, Education news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 15:26 IST