पहलगाम के आतंकी हमले पर बच्चों ने संभाला मोर्चा, दे दी ऐसी चेतावती की कांप गया दुश्मन देश

Last Updated:April 27, 2025, 15:23 IST
राजधानी के ‘द हिंदू गुरुकुल’ स्कूल के बच्चों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला.उन्होंने आतंकवाद मुक्त भारत का संकल्प लिया और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवा…और पढ़ेंX
कैंडल मार्च निकालते हुए बच्चे
हाइलाइट्स
बच्चों ने पहलगाम हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला.”आतंकवाद मुक्त भारत” का संकल्प लिया.कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया.
दीपेंद्र कुमावत/जयपुर- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के लिए देशभर में रोष व्याप्त है. लोग न्याय की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाल रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इस सिलसिले में लगातार विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम हो रहे हैं.
मासूम बच्चों ने दिखाई संवेदनशीलताराजधानी के चतरपुरा खोरा बिसल स्थित ‘द हिंदू गुरुकुल’ स्कूल के नन्हे छात्रों ने भी आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. स्कूल की ओर से श्रद्धांजलि और कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. मासूम बच्चों ने मोमबत्तियां जलाकर और हाथों में तख्तियां लेकर मारे गए निर्दोषों को याद किया और अपनी संवेदनाएं प्रकट की.
सरना टी पॉइंट से शुरू होकर खोरा जी चौक तक मार्चकैंडल मार्च सरना टी पॉइंट से प्रारंभ होकर खोरा जी चौक पर समाप्त हुआ. इस आयोजन में विद्यालय के बच्चों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. बच्चों ने दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की.
“आतंकवाद मुक्त भारत” का लिया संकल्पबच्चों ने “आतंकवाद मुक्त भारत” जैसे गगनभेदी नारों के साथ देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया. कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे. दो मिनट का मौन रखकर सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.
राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने का संदेशआयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल श्रद्धांजलि अर्पित करना ही नहीं, बल्कि समाज में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना भी था.उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हर नागरिक को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए, तभी देश में स्थायी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
April 27, 2025, 15:23 IST
homerajasthan
पहलगाम के आतंकी हमले पर बच्चों ने संभाला मोर्चा, दे दी ऐसी चेतावती की कांप गया