children under 16 years age cannot use social media meta tiktok snapchat ban by this country-16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इस देश ने बैन किया सोशल मीडिया, नहीं चला पाएंगे Meta, TikTok, Snapchat

Last Updated:October 28, 2025, 11:30 IST
ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन लागू होगा. Meta, TikTok और Snapchat ने पालन करने की पुष्टि की, लेकिन कंपनियों ने मुश्किलों की चेतावनी दी.
16 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया नहीं यूज कर पाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में एक नया कानून पास किया है, जिसके तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. ये कानून 10 दिसंबर 2025 से लागू होगा. मेटा (Facebook और Instagram), TikTok और Snapchat ने घोषणा की है कि वे इस नए कानून का पालन करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के संसद ने तय किया है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर 16 साल से कम उम्र के यूज़र्स को हटाना जरूरी होगा.
अगर कोई कंपनी इस कानून का पालन नहीं करती है, तो उसे 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. हालांकि, कंपनियों ने चेतावनी दी है कि इस कानून को लागू करना आसान नहीं होगा. Snapchat, TikTok और Meta ने कहा कि ये कानून लागू करना चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन वे इसके नियमों का पालन करेंगे.
Meta की नीति निदेशक Mia Garlick ने बताया कि लाखों यूज़र्स की पहचान और हटाना बहुत चुनौतीपूर्ण काम है. TikTok की ऑस्ट्रेलिया नीति प्रमुख Ella Woods-Joyce ने कहा कि कानून का पालन करेंगे, लेकिन यह ‘अचानक और सख्त’ बैन युवा यूज़र्स को इंटरनेट के अनजाने और असुरक्षित हिस्सों की ओर धकेल सकता है. Snapchat की Jennifer Stout ने भी कहा, ‘हम सहमत नहीं हैं, लेकिन कानून का पालन करेंगे.’
विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे बच्चों को सोशल मीडिया से दूर करना उन्हें सुरक्षित नहीं रखेगा, बल्कि वे अन्य जोखिम भरे प्लेटफॉर्म्स की ओर चले जाएंगे.
टेक इंडस्ट्री की प्रतिक्रियाऑस्ट्रेलिया का ये कानून दुनिया में सबसे सख्त सोशल मीडिया नियमों में से एक माना जा रहा है. कई टेक कंपनियों ने इसे ‘अस्पष्ट, समस्या भरा और जल्दबाजी में बनाया गया’ करार दिया है.
YouTube ने भी पहले ही चिंता जताई थी कि कानून का मकसद भले ही सही है, लेकिन इसे लागू करना और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना मुश्किल होगा. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलियाई ऑनलाइन निगरानी एजेंसी ने सुझाव दिया है कि यह प्रतिबंध WhatsApp, Twitch और Roblox जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स तक भी फैल सकता है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 28, 2025, 11:30 IST
hometech
16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इस देश ने बैन किया सोशल मीडिया



