मस्जिद में शोर कर रहे थे बच्चे, पड़ी डांट तो दौड़ आए अब्बू, नमाज के बाद घोंप दिया चाकू

Last Updated:March 11, 2025, 13:16 IST
टोंक शहर में देर रात मस्जिद से निकले एक वकील सहित दो युवकों पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमला नमाज के दौरान हो रहे शोर का विरोध दर्ज करने की वजह से किया गया.
घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है (इमेज- फाइल फोटो)
दौलत परीक/टोंक: इन दिनों रोजे चल रहे हैं. लोग अल्लाह से इबादत कर अपनी और अपनों की सलामती की दुआ मांग रहे हैं. रोजे के इस नेक माहौल के बीच टोंक में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. चाकू के हमले में दो युवक घायल हो गए. घटना कोतवाली इलाके के गोल की मस्जिद के सामने हुई, जहां ईशा की नमाज पढ़ने के बाद हमलावरों ने दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि ईशा की नमाज के दौरान मस्जिद के बाहर बच्चे शोर कर रहे थे. जब उन्हें शोर करने से मना किया गया तब वो शांत हो गए. लेकिन थोड़ी देर के बाद जब डांटने वाले मस्जिद से बाहर निकले तो उनके ऊपर गुंडों ने चाकू से हमला कर दिया.बदमाशों ने सबक सिखाने के लिए इलाके के ही रहने वाले वकील उमेद अहमद और उनके साथी जुनेद पर चाकू से हमला कर दिया.
विरोध जताना पड़ा महंगारात के नमाज के दौरान मस्जिद के बाहर कुछ बच्चे और युवक शोर कर रहे थे. मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने के दौरान शोर की वजह से कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. विरोध जताने के बाद शोर बंद हो गया. लेकिन जब वकील उमेद अहमद और उनके साथी जुनेद मस्जिद से बाहर आए तो उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया. चाकूबाज़ी की घटना में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सआदत अस्पताल लाया गया जहां फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है.
मच गई चीख पुकारशहर में हुई चाकूबाज़ी की घटना से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को मशक्क़त करनी पड़ी. स्थानीय लोगों ने गोल मोहल्ले में पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल युवकों से मुलाक़ात कर घटना स्थल का भी मुआयना किया. फिलहाल हमला करने वाले बदमाश पुलिस पकड़ से दूर हैं.
First Published :
March 11, 2025, 13:16 IST
homerajasthan
मस्जिद में शोर कर रहे थे बच्चे, पड़ी डांट तो दौड़े अब्बू, नमाज के बाद घोंपा चाकू