children winter skin care | dry skin remedies for kids | cracked skin solutions children | moisturizing tips kids | winter skin protection for children

Last Updated:November 19, 2025, 12:04 IST
Tips And Tricks: सर्दियों में बच्चों की मुलायम त्वचा जल्दी फटने लगती है. इसे बचाने के लिए घरेलू उपाय बेहद असरदार होते हैं. नारियल तेल, शहद और हल्की मॉइस्चराइज़र से रोजाना मालिश करने से त्वचा सुरक्षित रहती है. बच्चों के नहाने के पानी का तापमान हल्का रखें और गर्म हवा में अधिक समय न बिताएं.
सर्दियों के मौसम में बच्चों की त्वचा को मुलायम बनाए रखने के लिए त्वचा पर रोज मलाई व नारियल के तेल का उपयोग करना चाहिए. मलाई त्वचा को नरम बनाए रखती है और नारियल का तेल त्वचा को कोमल बनाए रखने का कार्य करता है.

ठंड के मौसम में अक्सर माताएं अपने बच्चों को गर्म पानी से नहलाती हैं. इससे बच्चों की त्वचा सूखी और फट जाती है, इसलिए बच्चों को हमेशा सर्दियों के मौसम में गुनगुनें पानी से नहलाना चाहिए. नहलाने के बाद त्वचा पर कोई क्रीम या नारियल का तेल लगाना चाहिए.

सर्दियों में दूध और हल्दी का मिश्रण बनाकर हम बच्चों के गालों और त्वचा पर लगा सकते हैं. इसे लगाने से बच्चों की त्वचा को पोषण मिलता है और त्वचा में नमी बनी रहती है. इसे लगाने पर बच्चों की त्वचा के फटने और रूखी होने का डर भी नहीं रहता.
Add as Preferred Source on Google

ठंड के मौसम में अक्सर बच्चों के शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है. बच्चों को हर 20 मिनट में या 30 मिनट में पानी पिलाते रहना चाहिए, क्योंकि बच्चों को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है. बच्चों के शरीर में पानी की कमी आ जाने पर त्वचा पर सूखापन आ जाता है.

सर्दियों के मौसम में बच्चों की त्वचा को सर्द हवा से बचाने के लिए तोपा और मफलर और फुल बाजू के कपड़े पहनाने चाहिए, जिससे बच्चों को सर्द हवा न लग सके जिससे उनकी त्वचा रूखी ना हो और फट ना सके.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 19, 2025, 12:04 IST
homelifestyle
मुलायम त्वचा के लिए बच्चों के लिए जाड़े में अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स



