Health
ज्यादा मोबाइल देखने से बच्चों की आंखों में आ जा रहा सूखापन, एक्सपर्ट से जानें
डॉक्टरों वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मोबाइल स्क्रीन की ब्लू लाइट आंखों के लिए हानिकारक होती है. जब बच्चे लंबे समय तक मोबाइल का उपयोग करते हैं, तो वे लगातार स्क्रीन की ओर देखते रहते हैं. जिससे आँखों का पलक झपकने का दर कम हो जाता है. पलक झपकने से आंखों में नमी बनी रहती है