World
China coal mine accident left 12 workers dead | चीन की कोयला खदान में हादसा, 12 मजदूरों की मौत

नई दिल्लीPublished: Dec 22, 2023 10:59:09 am
China Coal Mine Accident: चीन में एक कोयले की खदान में हादसा हो गया है। इसमें 12 मजदूरों ने अपनी जान गंवा दी है।
Coal mine accident in China
चीन (China) में गुरुवार को एक हादसा हो गया। यह हादसा कोयले की एक खदान में हुआ। जानकारी के अनुसार कोयले की यह खदान चीन के हेईलोंगजिआंग (Heilongjiang) प्रांत के जिक्सी (Jixi) शहर में कुयुआन खदान में हुआ। हादसा दोपहर के समय हुआ और उस समय खदान में कई मजदूर मौजूद थे। यह हादसा खदान में कोयले के खनन में इस्तेमाल की जाने वाली गाडी के पटरी से उतरने की वजह से हुआ।