China condemns Joe Biden calling Xi Jinping dictator | बाइडन के जिनपिंग को तानाशाह कहने को चीन ने बताया गलत और गैर-ज़िम्मेदाराना
नई दिल्लीPublished: Nov 16, 2023 01:31:04 pm
China Hits Back At Joe Biden For His ‘Dictator’ Remark: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात के बाद बाइडन ने उन्हें तानाशाह बता दिया। बाइडन के इस बयान पर चीन की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ गई है।
China’s Mao Ning condemns Joe Biden calling Xi Jinping dictator
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के बीच बुधवार को सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) शहर में मुलाकात हुई। यह मुलाकात एक साल बाद पहला मौका था जब बाइडन और जिनपिंग की मुलाकात हुई। दोनों वर्ल्ड लीडर्स के बीच पिछले साल 13 नवंबर को इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली (Bali) में G20 शिखर सम्मेलन से पहले मुलाकात हुई थी। सैन फ्रांसिस्को में हुई मुलाकात के दौरान बाइडन और जिनपिंग ने अमेरिका और चीन के लिए अहम विषयों पर चर्चा की। हालांकि मुलाकात के कुछ देर बाद ही बाइडन ने एक बार फिर जिनपिंग पर निशाना साधते हुए उन्हें तानाशाह बताया। अब चीन की तरफ से बाइडन के इस बयान पर प्रतिक्रिया सामने आ गई है।