Tech
China created the world’s fastest internet network | चीन ने बनाया दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट नेटवर्क, एक सेकंड में डाउनलोड होंगी 150 मूवीज

Fastest internet speed: चीन ने दुनिया का सबसे तेज रफ्तार वाला इंटरनेट नेटवर्क तैयार करने का दावा किया है।
दुनियाभर में जब 5जी और इससे आगे की सेवाओं के विस्तार पर काम चल रहा है, चीन ने दुनिया का सबसे तेज रफ्तार वाला इंटरनेट नेटवर्क तैयार करने का दावा किया है। नेटवर्क की रफ्तार 1.2 टेराबाइट (1,200 गीगाबाइट) बताई जा रही है। यानी इसके जरिए 1,200 जीबी प्रति सेकंड की रफ्तार से इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है और एक सेकंड में 150 मूवीज डाउनलोड या ट्रांसफर की जा सकती हैं। उसने इसे लॉन्च भी कर दिया है।