China deploys 16 warships and 73 fighter jets near Taiwan | ताइवान के पास चीन ने किये 16 वॉरशिप्स और 73 फाइटर जेट्स तैनात, युद्ध का खतरा बढ़ा

जयपुरPublished: Jul 18, 2023 01:38:05 pm
China-Taiwan Conflict: चीन और ताइवान के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद और तनाव की स्थिति किसी से भी नहीं छिपी है। पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति और बढ़ी है और अब चीन ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है जिससे यह तनाव तो और बढ़ेगा ही, साथ ही ताइवान की टेंशन भी बढ़ेगी।
China deploys warships and fighter jets in big numbers near Taiwan
चीन (China) और ताइवान (Taiwan) दो ऐसे देश हैं जिनके बीच लंबे समय से विवाद रहा है। चीन और ताइवान के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति भी बनी हुई है। पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ा है। ताइवान को अमरीका (United States Of America) का समर्थन मिलने से भी चीन की नाराज़गी बढ़ी है। हाल ही में चीन ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे दोनों देशों के बीच निश्चित रूप से तनाव बढ़ेगा। पर चीन के हाल ही में उठाए कदम से ताइवान की टेंशन बढ़ना भी तय है।