जब 1 मंच पर पहुंचे 2 कुमार सानू, आवाज-अंदाज देख लोग खा गए गच्चा, श्रेया-विशाल की भी खुली रह गईं आंखें

नई दिल्ली. एक नाम के कई शख्स रोजाना हमसे टकरा जाते हैं. एक जैसी दिखने वाली तस्वीरें भी लोगों को अक्सर हैर कर देती हैं. बॉलीवुड में एक-दो नहीं बल्कि कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनके हमशक्ल देखने को सोशल मीडिया पर मिल जाते हैं. एक ऐसी ही वाक्या टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडियल 14 के मंच पर हुआ. जहां एक मंच पर 2 कुमार सानू पहुंच गए. दोनों को साथ में देखने के बाद सिंगर श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी की आंखें भी कुली की खुली रह गई थी.
हमशक्ल की बात होती है, तो सलमान खान से लेकर सनी देओल तक, कई सितारों के हमशक्ल खूब देखने को मिल जाते हैं. पर, सभी के अंदर सितारों वाला वो हुनर हो, इसकी गारंटी नहीं. हाल ही में एक बड़ा अजूबा इंडियन आइडियल 14 के मंच पर तब हुआ. जब जूनियर कुमार सानू को देख शो के तीनों जजों की आंखें फटी की फटी रह गईं.
आवाज-अंदाज देख जज भी हो गए थे भौचक्के
दरअसल, कुमार सानू का हमशक्ल अपना हुनर दिखाने के लिए इंडियन आइडियल के मंच पर पहुंचा. मंच पर उन्हें देख ये झलक रहा था कि वह कुमार सानू के फैन हैं. गले में सिंगर की तरह चेन, कपड़ों का स्टाइल, माइक को पकड़ने का स्टाइल सब रियल कुमार सानू की तरह. उनके हर अंदाज के बाद जब मंच पर आवाज का टेस्ट हुआ तो कोई यकीन नहीं कर पाया. सोशल मीडिया पर अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
कुमार सानू ने जूनियर कुमार सानू को लगाया गले
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुमार सानू का हमशक्ल कहता है कि मेरा नाम है कजिरो रमन, जूनियर कुमार सानू. शख्स स्टेज पर खड़े होकर फिल्म आशिकी से कुमार सानू का गाना ‘धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना’ ठीक उनकी ही आवाज और उसी अंदाज में गाता है. सामने बैठे दोनों ही जजेस उसकी आवाज को सुन शॉक्ड हो जाते हैं वहीं, अपने हमशक्ल की आवाज और अंदाज देख कुमार सानू उन्हें स्टेज पर जाकर गले लगा लेते हैं.
यूजर्स कर रहे हैं कॉमेंट
अब इस वीडियो पर लोग कॉमेंट कर रहे हैं. अक यूजर ने लिखा- ‘टैलेंट दोनों का सेम है, लेकिन नसीब कितना अलग है’. एक अन्य ने लिखा- ‘उन्होंने जूनियर सानू नाम के साथ न्याय किया…’ एक अन्य ने लिखा- ‘99.9 % डाउनलोडेड कुमार शानू’.
.
Tags: Indian idol, Shreya Ghoshal, Vishal dadlani
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 19:00 IST