Rajasthan
China has been preparing for war against USA, Nikki Haley warns | अमरीका के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन, निक्की हेली ने चेताया
जयपुरPublished: Jul 03, 2023 02:06:15 pm
Nikki Haley’s Shocking Claim: निक्की हेली ने हाल ही में एक चौंका देने वाला दावा किया है। आखिर क्या है अमरीकी रिपब्लिक पार्टी की मेंबर का दावा? आइए जानते हैं।
Nikki Haley
दुनिया की दो सबसे बड़ी सुपरपावर्स अमरीका (United States Of America) और चीन (China) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच लंबे समय से दुनिया में अपनी धाक जमाए रखने की होड़ चली आ रही है, पर पिछले एक साल में यह होड़ सिर्फ होड़ न रहकर खटास में बदल चुकी है। दोनों देशों के बीच संबंधों में पिछले एक साल में दरार देखने को मिली है। बातचीत के बावजूद अभी तक अमरीका और चीन के संबंधों में सुधार की संभावना इस वक्त तो नज़र नहीं आ रही। इसी बीच हाल ही में निक्की हेली (Nikki Haley) ने एक चौंका देने वाला दावा किया है।