Rajasthan
Jaisalmer CCB MD suspended on the instructions of Cooperative Minister | सहकारिता मंत्री के निर्देश पर जैसलमेर सीसीबी एमडी निलम्बित

जयपुरPublished: Feb 14, 2024 08:49:01 pm
एक माह में तीसरा अधिकारी निलम्बित, एक बर्खास्त
सहकारिता मंत्री के निर्देश पर जैसलमेर सीसीबी एमडी निलम्बित
जयपुर,जैसलमेर सीसीबी (केन्द्रीय सहकारी बैंक) के प्रबंध निदेशक जगदीश कुमार सुथार (उप रजिस्ट्रार) को सरकार ने निलम्बित कर दिया। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने भ्रष्टाचार की शिकायतों पर गम्भीर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद निलम्बन की यह तीसरी कार्रवाई है। इसके अलावा एक अधिकारी बर्खास्त किया जा चुका है।